​​​​​​​अनलॉक की तैयारी: दुकानें खुले तो बने बात, व्यापारी बोले कोई तो फार्मूला हो जिससे खुल सके पूरा बाजार, हम सहयोग को तैयार - News Summed Up

​​​​​​​अनलॉक की तैयारी: दुकानें खुले तो बने बात, व्यापारी बोले कोई तो फार्मूला हो जिससे खुल सके पूरा बाजार, हम सहयोग को तैयार


Hindi NewsLocalRajasthanSriganganagarIf The Shops Open, Then The Traders Said That There Should Be Some Formula So That The Entire Market Can Be Opened, We Are Ready To Cooperate​​​​​​​अनलॉक की तैयारी: दुकानें खुले तो बने बात, व्यापारी बोले कोई तो फार्मूला हो जिससे खुल सके पूरा बाजार, हम सहयोग को तैयारश्रीगंगानगर 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकदुकानों पर लगे ताले। ( फाइल फोटो)।कोरोना संकट के दौर में इन दिनों बाजार अनलॉक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन भी बाजार खोलना चाहता है लेकिन संक्रमण रोकने के लिए नियमों की पालना भी जरूरी है। शुक्रवार को एक दिन के लिए चारों दिशाओं की दुकानें खोली गई, लेकिन इस दौरान साेशल डिस्टेंसिंग की पालना सही तरीके से होती नजर नहीं आई। ऐसे में अब सरकार के स्तर पर रिव्यू के बाद ही अब चारों दिशाओं की दुकानें खोली जा सकेंगी।व्यापारी बोले हम सहयोग के तैयारश्रीगंगानगर रेडीमेड दुकानदार एसोसिएशन के अध्यक्ष नीटा सुखीजा बताते हैं कि दुकानें बहुत दिन से बंद है। ऐसे में व्यापारी परेशान हैं। अब ये खुलनी तो चाहिए। यदि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना में परेशानी आती है तो वे इसमें सहयोग के लिए तैयार हैं। दुकानों पर मास्क वितरण करवा देंगे। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए भी वे प्रयास करेंगे। यह भी किया जा सकता है कि सुबह और दोपहर दो अलग-अलग समय में अलग-अलग तरह की दुकानें खोली जा सकती है।व्यापारियों के हित में लें निर्णयसंयुक्त व्यापार मंडल के नरेश सेतिया बताते हैं कि सरकार को व्यापारियों के हित में सोचना चाहिए। अलग-अलग व्यापार के लिए सुबह और शाम दो अलग-अलग समय निर्धारित कर देना चाहिए। इससे बााजार में हर तरह का सामान भी मिल सकेगा और भीड़ भी कम हो सकेगी।दो दिन लागू रहा था ऑड-ईवन फार्मूलाइलाके में दुकानें खोलने के क्रम में दो जून और तीन जून को अलग-अलग दिशाओं की दुकानें खोली गई थी। एक दिन उत्तर और पूर्व की ओर खुलने वाली दुकानें तथा उसके अगले दिन दक्षिण और पश्चिम की ओर खोलने वाली दुकानें खोलने का निर्णय किया गया। इसके बाद चारों दिशाओं की दुकानें भी प्र्या्गिक तौर पर एक दिन के लिए खाेली गईं। अब समीक्षा के बाद ही पूरे सप्ताह दुकानें खोलने का निर्णय किया जाएगा।


Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 09:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */