विश्व पर्यावरण दिवस: अजमेर में जगह-जगह पौधरोपण अभियान, ऑक्सीजन व पर्यावरण संतुलन के लिए संकल्प किया कि इन्हें बड़ा होने तक सींचेंगे - News Summed Up

विश्व पर्यावरण दिवस: अजमेर में जगह-जगह पौधरोपण अभियान, ऑक्सीजन व पर्यावरण संतुलन के लिए संकल्प किया कि इन्हें बड़ा होने तक सींचेंगे


Hindi NewsLocalRajasthanAjmerTrees Get Oxygen; Pledge For Plantation, Protection And Care Taken At Many Places Across The District Including Ajmerविश्व पर्यावरण दिवस: अजमेर में जगह-जगह पौधरोपण अभियान, ऑक्सीजन व पर्यावरण संतुलन के लिए संकल्प किया कि इन्हें बड़ा होने तक सींचेंगेअजमेर 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकपौधरोपण करते सांसद।विश्व पर्यावरण दिवस पर शनिवार को अजमेर सहित जिले भर में लोगों, संस्थाओं व संगठनों ने पौधराेपण किया। इस दौरान लोगों ने पौधों की सुरक्षा व देखभाल का संकल्प किया। ऐसे लोगों ने कहा कि जीवन के लिए पेड़ों से मिलने वाली ऑक्सीजन और होने वाले पर्यावरण संतुलन बहुत जरूरी है।सांसद भागीरथ चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी, किशनगढ़ मण्ड़ल की ओर से नारायणी माता मन्दिर परिसर में आयोजित सघन पौधारोपण में शिरकत की। इस दौरान विभिन्न प्रकार के छायादार व औषधीय पौधे रोपे गए। किसी ने गड्डा तैयार किया तो किसी ने पौधा रोपा। किसी ने मृदा एवं खाद डाली तो किसी ने जल सींचा।इस दौरान नगर परिषद सभापति दिनेश सिंह राठौड़, उपसभापति मनोहर तारानी, विकास चौधरी, विमल बड़जात्या, वेदप्रकाश दाधीच, किशनगोपाल दरगड़, पूर्व मण्ड़ल अध्यक्ष एडवोकेट महेन्द्र पाटनी, राजकुमार बाहेती आदि मौजूद रहे।अजमेर में पौधरोपण करते स्मार्ट अजमेरियन के कार्यकर्ताद स्मार्ट अजमेरियन संस्था द्वारा पंचशील नगर के गणेश गुवाड़ी पार्क में छायादार पौधों की विभिन्न प्रजातियों के 15 पौधों का रोपण किया। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गॉर्ड भी लगाए गए। साथ ही पंचशील नगर में निवास करने वाले नागरिकों ने सभी पौधों के वयस्क होने तक उनकी देख रेख व सुरक्षा की जिम्मेदारी ली। संस्था के संरक्षक हरिराम कोढवानी ने कहा कि हम आधुनिकता की दौड़ में पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी से विमुख हो रहे रहे हैं। इसी का नतीजा है कि हम प्राकृतिक विपदाओं का सामना कर रहे हैं। इस मौके पर अध्यक्ष सोना धनवानी, दिनेश के शर्मा, गिरिश आसनानी, हरिश लखयानी, रेलवे यूनियन के अध्यक्ष मोहन चेलानी, अविनाश शर्मा आदि मौजूद रहे।पौधरोपण करते एक्सईएन दिनेशसिंह21 किलोमीटर की पदयात्रा कर किया पौधरोपणअजमेर डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता (ग्रामीण) दिनेश सिंह ने पंचशील से पुष्कर सरोवर तक 21 किलोमीटर पदयात्रा कर पौधराेपण किया। उन्होंने पीपल का वृक्ष लगाया और उसको पालकर बड़ा करने का संकल्प लिया। उनका कहना रहा कि वृक्ष धरती का श्रृंगार है, जीवन का आधार है, पर्यावरण की शुद्धता के लिए वृक्षारोपण जरूरी है, जीने के लिए क्या चाहिए भोजन, पानी और आवास , यह सभी प्रकृति, पेड़ और पहाड़ से मिलते हैं। पर्यावरण सुरक्षित रहेंगे तो जीवन सुरक्षित होगा। पौधारोपण समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है, पर्यावरण प्रकृति और मानव के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। आज ग्लोबल वार्मिंग की वजह से जलवायु में तेजी से परिवर्तन हो रहा है, इसका असर तेज धूप, मानसून में देरी, अनियमित बरसा, आंधी तूफान, फसल पैदावार में कमी और नई नई बीमारियों के रूप में सामने आया है कोरोना वायरस भी पर्यावरण असंतुलन के कारण पैदा हुआ है और पूरे मानव समाज को एवं पूरी दुनिया को ग्रसित कर रखा है, इसका भय पूरे विश्व में व्याप्त है और कहर मचाया हुआ है।


Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 09:06 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */