रोहतास में हथियार के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार: अपराधियों के पास से 2 कट्टा, 5 कारतूस और 2 बाइक बरामद, तलाश में जुटी हुई थी 4 थानों की पुलिस - News Summed Up

रोहतास में हथियार के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार: अपराधियों के पास से 2 कट्टा, 5 कारतूस और 2 बाइक बरामद, तलाश में जुटी हुई थी 4 थानों की पुलिस


Hindi NewsLocalBiharPolice Arrested Four Criminals In Rohtas; Weapons And Bike Recoveredरोहतास में हथियार के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार: अपराधियों के पास से 2 कट्टा, 5 कारतूस और 2 बाइक बरामद, तलाश में जुटी हुई थी 4 थानों की पुलिसरोहतास 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकपुलिस के साथ गिरफ्तार 4 आरोपी।रोहतास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को लूटे गए सामान के साथ गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से लूटे गए रुपयों में 81,200, 6 मोबाइल, 2 कट्टा और बाइक भी बरामद किया गया है। आरोपी जिले के चार थानों के इलाकों में लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे।इन इलाकों में करते थे लूटरोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि डेहरी मुफस्सिल थाना अंतर्गत तेंदुआ दुसधी के पास पिछले 3 अप्रैल 2021को अमेजॉन कंपनी के प्रबंधक से चार अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया था। राजपुर थाना अंतर्गत अकोढ़ी गोला राजपुर रोड में नीमा गांव के पास इन अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम। सासाराम मुफस्सिल थाना अंतर्गत पुरानी जीटी रोड बादशाह के समीप करवंदिया पेट्रोल पंप के प्रबंधक उपेंद्र सिंह से इन अपराधियों द्वारा पैसे की लूट। इसके अलावा डालमियानगर ओपी अंतर्गत मकरा इन पुल के पास अशोक कुमार सिंह से इन्हीं अपराधियों द्वारा लूट की गई थी।विशेष टीम का किया गया था गठनअपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी एवं लूटे गए रुपए की बरामदगी के लिए डेहरी एवं सासाराम एसडीपीओ के नेतृत्व मे पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु, थानाध्यक्ष डेहरी मुफस्सिल, सासाराम मुफस्सिल, थानाध्यक्ष तिलौथू ,और अकोढ़ी गोला थानाध्यक्ष के साथ जिला सूचना इकाई एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों का विशेष टीम गठन किया गया था। विशेष टीम के द्वारा अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी दौरान 5 मई की रात को पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में लालकृष्ण गुप्ता,राहुल कुमार, सनी सिंह और दानिश खान शामिल है।पुलिसकर्मियों को किया जाएगा सम्मानितगिरफ्तार अभियुक्तों ने सभी कांडों में अपनी अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। साथ ही अपराध कर्मियों के निशानदेही पर उपरोक्त कांड में लूटे गए रुपयों में से ₹81,200/ एवं 6 मोबाइल तथा दो बाइक को भी बरामद किया गया है। रोहतास पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। वहीं, एसपी आशीष भारती ने टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को पुरस्कृत करने की बात कही है।


Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 09:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */