होली से पहले आम लोगों को कोरोना वैक्सीन की उम्मीद - News Summed Up

होली से पहले आम लोगों को कोरोना वैक्सीन की उम्मीद


मधुबनी। होली से पहले आम लोगों को कोरोना वैक्सीन मिलने की उम्मीद बढ गई है। मार्च में 50 से अधिक उम्र और बीमार लोगों को भी टीकाकरण की शुरुआत की जा सकती है। आम लोगों को टीकाकरण की तारीख की घोषणा शीघ्र हो सकती है। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी है। टीकाकरण केंद्र पर संख्या बढ़ाने के लिए स्थान चिह्नित किए जा रहे हैं। लाभुक को कोरोना का दो डोज लेना जरूरी :आम लोगों को टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण ओटीपी आधारित आधार सत्यापन से किया जाएगा। इसके लिए 50 से अधिक आयु के व्यक्ति का नामांकित मोबाइल नम्बर आधार के साथ जुड़ा हुआ होना चाहिए। वहीं, गर्भवती व स्तनपान कराने वाली माताओं और 18 से कम उम्र के बालक-बालिकाओं का वर्तमान में टीकाकरण नहीं किया जाएगा। किसी भी लाभुक को कोरोना का दो डोज लेना जरूरी है। दो डोज वाले कोरोना टीका के पहले डोज के 28 दिन बाद दूसरा डोज दिया जाएगा। बड़ी आबादी को टीका लगाना चुनौती :सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया जिले में स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंट लाइन कर्मियों का टीकाकरण के बाद आम लोगों का टीकाकरण बड़ी चुनौती है। जिले की बड़ी आबादी का टीकाकरण के लिए टीकाकरण केंद्रों तथा कर्मियों की संख्या बेहद कम है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए टीकाकरण को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया है। फ्रंटलाइन वर्करों के प्रथम फेज का टीकाकरण 28 तक :जिले में फिलहाल दूसरे चरण का टीकाकरण चल रहा है। जिले में प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जा चुका है। दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण अंतिम दौर में पहुंच गया है। 28 फरवरी तक फ्रंटलाइन वर्करों के प्रथम पेज का टीकाकरण पूरा कर लिया जाना है। वायरस के खिलाफ बॉडी में बन जाती पर्याप्त एंटीबॉडी :जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि कोविड टीका के दूसरे डोज के दो हफ्ते बाद ही वायरस के खिलाफ बॉडी में पर्याप्त एंटीबॉडी बन जाती है। टीका लेने वाले को भी कोविड गाइडलाइंस का पालन करते रहना चाहिए। टीका पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है। जिले में अब तक किसी भी लाभुक में कोई साइड इफेक्ट सामने नहीं आया है। वैक्सीन बेहद कारगर है। इसके अच्छे नतीजे देखने को मिल रहे हैं।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran February 24, 2021 19:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */