मृतक रमेश पर महेश कौर नाम के शख्स की हत्या का आरोप था. वारदात को रोकने की बजाय मूकदर्शक बने रहने के लिए पुलिकर्मियों की काफी आलोचना हो रही है. वहीं, एक अन्य पुलिसकर्मी ने बताया कि हालांकि, एक ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल और कुछ स्थानीय लोगों ने पीड़ित को बचाने का विफल प्रयास किया. उन्होंने बताया कि दोनों हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने बताया कि यह हत्या बदला लेने के मकसद से की गई है, क्योंकि रमेश दिसंबर 2017 में महेश नाम के एक व्यक्ति की हत्या का मुख्य आरोपी था. उन्होंने बताया कि वह अदालत में सुनवाई के बाद वापस लौट रहा था कि महेश के पिता और चाचा ने उस पर हमला कर दिया.
Source: NDTV September 26, 2018 16:18 UTC