साध्वी प्रज्ञा ने कहा था, ''मैंने उसे कहा था तेरा (हेमंत करकरे) सर्वनाश होगा, उसने मुझे गालियां दी थीं. साध्वी प्रज्ञा के बयान आने के बाद कई नेताओं ने काफी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. ये देश के हर सैनिक का अपमान है जो आतंकवाद से लड़ते हुए भारत मां के लिए प्राणों की क़ुर्बानी देता है. https://t.co/RFZQltjVFa — Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 19, 2019प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि एक अधिकारी ने हेमंत करकरे से उन्हें छोड़ने का कहा था लेकिन करकरे ने कहा था कि वो कुछ भी करेंगे, सबूत लाएंगे लेकिन साध्वी को नहीं छोड़ेंगे. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि हेमंत करकरे का ये क़दम देशद्रोह था, धर्मविरुद्ध था.साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि जब मुझे गैरकानूनी तरीके से लेकर गए तो 13 दिन तक रखा.
Source: NDTV April 19, 2019 09:19 UTC