बंदला में प्रथम इंडियन एक्रो एंड एकुरेसी चैंपियनशिप का उद्घाटनदेश-विदेश के 57 अनुभवी पैराग्लाइडिंग पायलट हिस्सा ले रहेDainik Bhaskar Nov 18, 2019, 01:50 PM ISTबिलासपुर. वन,परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर में एडवेंचर स्पोर्ट्स की अपार संभावनाएं हैं। यहां थल, जल व नभ क्रीड़ाओं के लिए मनमाफिक परिस्थितियां हैं। यह देश की ऐसी इकलौती जगह है, जहां पैराग्लाइडिंग के एसआईवी (एडवांस) कोर्स के लिए माहौल अनुकूल है।बंदला में पैराग्लाइडिंग की तर्ज पर अब गोविंद सागर और कोलडैम में वाटर ट्रांसपोर्ट और वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को बढ़ावा देने के लिए भी कारगर प्रयास किए जाएंगे। इससे युवाओं को उनके घर-द्वार पर रोजगार के अवसर मिलेंगे।बंदला में प्रथम इंडियन एक्रो एंड एकुरेसी चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में मंत्री ने कहा कि एडवेंचर स्पोर्ट्स लवर्स के लिए पैराग्लाइडिंग अच्छा खेल है। पायलटों को चाहिए कि वे अपनी और जाॅय राइड्स के लिए आने वाले लोगों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। इस मामले में सरकार का नजरिया भी स्पष्ट है।प्रतियोगिता में देश-विदेश के 57 अनुभवी पैराग्लाइडिंग पायलट ले रहे हैं भागतीन दिन तक चलने वाले इस इवेंट में हिमाचल, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, असम, सिक्किम, लेह-लद्दाख व उत्तराखंड के साथ नेपाल, टर्की व ऑस्ट्रेलिया के कुल 57 अनुभवी पैराग्लाइडिंग पायलट भाग ले रहे हैं।एक्रो एंड एकुरेसी कंपीटीशन में देश-विदेश के अनुभवी पैराग्लाइडिंग पायलटों के जौहर देखने के लिए रविवार को बंदला में एडवेंचर लवर्स की खूब भीड़ उमड़ी। एक्रो कंपीटीशन में पायलट बंदला से टेक ऑफ करने के बाद हवा में सैट, लूप, टंबल, स्पायरल डाईव व हेलिको जैसे हैरतअंगेज करतब दिखाकर गोविंद सागर के किनारे लैंडिंग कर रहे हैं।वहीं, लुहणू मैदान पर बनाए गए स्पाॅट के साथ ही गोविंद सागर के बीचोंबीच तैयार की गई जैटी पर लैंडिंग करके वे एकुरेसी का प्रदर्शन करेंगे।
Source: Dainik Bhaskar November 18, 2019 08:15 UTC