हितों का टकराव / सीओए ने रघुराम राजन का उदाहरण देकर राहुल द्रविड़ का बचाव किया - News Summed Up

हितों का टकराव / सीओए ने रघुराम राजन का उदाहरण देकर राहुल द्रविड़ का बचाव किया


द्रविड़ पर एक ही समय में एनसीए और इंडिया सीमेंट्स में अहम पदों पर रहने के आरोपसीओए ने कहा- द्रविड़ ने इंडिया सीमेंट्स में अपने पद से छुट्‌टी ले रखी थीDainik Bhaskar Sep 27, 2019, 09:32 AM ISTखेल डेस्क. हितों के टकराव मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ गुरुवार को बीसीसीआई के एथिक्स अधिकारी डीके जैन के सामने पेश हुए। द्रविड़ पर एक ही समय में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) और इंडिया सीमेंट्स में अहम पदों पर रहने के आरोप हैं। डीके जैन के सामने सीओए ने राहुल द्रविड़ के बचाव में पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन का उदाहरण दिया।सीओए ने कहा- 'राहुल द्रविड़ ने एनसीए में डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के पद पर रहते हुए इंडिया सीमेंट्स में अपने पद से छुट्‌टी ले रखी थी। इस लिहाज से ये हितों के टकराव का मामला नहीं है। पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने भी पद पर रहते हुए यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो में अपने शिक्षक के पद से छुट्‌टी ली थी। वो हितों का टकराव नहीं था तो द्रविड़ के मामले को भी उसी तरह डील किया जाना चाहिए।'डीके जैन द्रविड़ के एक साथ दो पदों पर रहने के पक्ष में नहींइस उदाहरण के बाद भी डीके जैन द्रविड़ के एक साथ दो पदों पर रहने के पक्ष में नहीं हैं। ऐसी संभावना है कि पूर्व दिग्गज क्रिकेटर को इंडिया सीमेंट्स में अपने पद से इस्तीफा देने के लिए कहा जा सकता है। इसके अलावा बीसीसीआई के 23 अक्टूबर को प्रस्तावित चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अक्टूबर तय की गई है।


Source: Dainik Bhaskar September 27, 2019 04:04 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */