delhi vidhan sabha chunav: दिल्ली विधानसभा चुनाव दिसंबर में? आम आदमी पार्टी ने जताई आशंका - delhi vidhan sabha chunav may happen in december 2019 says aap party - News Summed Up

delhi vidhan sabha chunav: दिल्ली विधानसभा चुनाव दिसंबर में? आम आदमी पार्टी ने जताई आशंका - delhi vidhan sabha chunav may happen in december 2019 says aap party


हाइलाइट्स आप ने संकेत दिए कि दिल्ली में दिसंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैंपार्टी को लगता है कि बीजेपी (केंद्र) झारखंड के साथ दिल्ली में चुनाव करवा सकती हैपार्टी मानती है कि ऐसा तब किया जाएगा जब बीजेपी महाराष्ट्र और हरियाणा में जीत जाएगीपार्टी ने गुरुवार को संजय सिंह को दिल्ली चुनाव प्रभारी नियुक्त कियादिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव दिसंबर में हो सकते हैं। आम आदमी पार्टी का मानना है कि जल्द ही झारखंड के साथ-साथ दिल्ली में चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है। पार्टी का मानना है कि बीजेपी ऐसा दूसरी पार्टियों को तैयारी का वक्त नहीं देने के लिए कर सकती है। हालांकि, दिसंबर में चुनाव की संभावना को देखते हुए पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। गुरुवार को पार्टी ने संजय सिंह को दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रभारी बनाया दिया है। आप पार्टी की मानें तो भारतीय जनता पार्टी इसी साल के अंत में दिल्ली में भी चुनाव करवा सकती है। यह चुनाव झारखंड के साथ हो सकते हैं। झारखंड में नई सरकार का गठन 5 जनवरी से पहले होना है और दिल्ली में नई सरकार 22 फरवरी से पहले बननी है। रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल ऐक्ट, 1951 के सेक्शन 15 के हिसाब से विधानसभा भंग होने की तारीख से छह महीने तक चुनाव करवाए जा सकते हैं। इस नियम का इस्तेमाल दो राज्यों के चुनावों को एकसाथ करवाने के लिए ही किया जाता है।आप नेताओं को लगता है कि दोनों राज्यों में चुनाव की घोषणा अक्टूबर-नवंबर में हो सकती है, जिससे अन्य पार्टियों को तैयारी का ज्यादा वक्त न मिले। आप सूत्रों ने कहा, 'हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 24 अक्टूबर को होनी है। अगर बीजेपी जीतती है तो वह जल्द दिल्ली और झारखंड में भी चुनाव करवाना चाहेगी ताकि जीत का फायदा इन चुनावों में भी उठा सके।'संजय सिंह ने बताया कि आप पार्टी ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। वह बोले, 'पार्टी ने पहले ही कैंपेन लॉन्च कर दिया है। पिछले 25 दिनों से आप जन संवाद कार्यक्रम चला रही है। यह कार्यक्रम सभी 70 विधानसभा सीटों पर चलाया जा रहा है।' चुनाव प्रभारी बनने के साथ संजय सिंह ने 'अबकी बार 67 पार का नारा भी दिया।' बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी आप ने 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी।


Source: Navbharat Times September 27, 2019 03:55 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */