हार्दिक-राहुल पर जुर्माना, 10 शहीदों की पत्नियों को एक-एक लाख रुपए देने होंगे - Bollywood News In Hindi,बॉलीवुड समाचार - News Summed Up

हार्दिक-राहुल पर जुर्माना, 10 शहीदों की पत्नियों को एक-एक लाख रुपए देने होंगे - Bollywood News In Hindi,बॉलीवुड समाचार


महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के मामले में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल पर जुर्माना लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लोकपाल डीके जैन ने दोनों खिलाड़ियों को ड्यूटी पर जान गंवाने वाले अर्धसैनिक बलों के 10 शहीदों की पत्नियों को एक-एक लाख रुपए देने के लिए कहा। साथ ही दृष्टिबाधित क्रिकेट के विकास के लिए बनाए गए फंड में 10-10 लाख रुपए जमा करने के भी आदेश दिए।लोकपाल ने कहा, "अगर दोनों खिलाड़ी चार सप्ताह के अंदर जुर्माने की राशि जमा नहीं करते हैं तो बोर्ड उनके मैच फीस से रुपए काट सकता है। दोनों खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस भेज दिया गया था। इससे वे पहले ही लगभग 30 लाख रुपये कमाने से चूक गए थे।"लोकपाल ने कहा, "देश में क्रिकेटर रोल मॉडल हैं। उन्हें ऐसे काम करने चाहिए जो उनके स्तर के हिसाब से हो। हालांकि, दोनों खिलाड़ियों ने माफी मांग ली थी और अपने खिलाफ हुए कार्रवाई का विरोध नहीं किया था।"हार्दिक और राहुल ने करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पंड्या ने शो के दौरान कई महिलाओं के साथ संबंध होने का दावा किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर पंड्या की आलोचना हुई थी।सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद पंड्या ने सफाई में कहा था- "मैं शो के नेचर में खो गया था। उन्होंने ट्वीट कर साफ किया कि उनका इरादा किसी की भावनाएं आहत करने का नहीं था। मेरे बयान से जिनकी भी भावनाएं आहत हुईं हैं, मैं उन सभी से माफी मांगना चाहता हूं।"


Source: Dainik Bhaskar April 20, 2019 06:51 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */