Hindi NewsLocalRajasthanSriganganagarHad Left The House To Get The Goods Needed, Died Due To The Collision Of The Bus In The Middle Of The Wayहादसे में मौत: घर से निकला था जरूरत का सामान लेने, बीच रास्ते बस की टक्कर से हुई मौतहनुमानगढ़ (पीलीबंगा) 5 घंटे पहलेकॉपी लिंकहनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कें कालीबंगा रोड पर हादसे के बाद मौके पर खड़े बस और फिटरेहड़ा।इलाके के कालीबंगा रोड पर घग्धर पुल के पास मंगलवार दोपहर बस की टक्कर से फिटरेहड़ा चालक की मौत हो गई। ्र पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर राजस्थान लोक लोक परिवहन सेवा की बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।घर का सामान लेने के लिए हुआ था रवानाएसएचओ इंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि सहजीपुरा के गुरप्रीत सिंह पुत्र केवल सिंह ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई हरदीप सिंह (33) घर का सामान लेने के लिए फिटरेहङा पर सहजीपुरा से पीलीबंगा आया था । वह मंगलवार दोपहर पीलीबंगा से रवाना होकर कालीबंगा होते हुए सहजीपुरा आ रहा था। दोपहर करीब एक बजे कालीबंगा की रोही में घग्घर पुल के पास रावतसर की तरफ से तेज गति से आ रही राजस्थान लोक परिवहन बस सेवा की बस ने उसे टक्कर मार दी।मौके पर हुई मौतगंभीर चोटें आने से हरदीप की मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक व कंडक्टर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीलीबंगा पुलिस ने बस में बैठी सवारियों को अन्य बसों में बैठाकर रवाना किया।कंटेंट एवं फोटो : यश गुप्ता, पीलीबंगा
Source: Dainik Bhaskar July 06, 2021 12:47 UTC