हादसे में घायल पत्नी रोते हुए बोली- एक महीने के बेटे को गोद में बैठाकर दूध पिला रही थी, छत गिरी और सब वहीं दब गए - Dainik Bhaskar - News Summed Up

हादसे में घायल पत्नी रोते हुए बोली- एक महीने के बेटे को गोद में बैठाकर दूध पिला रही थी, छत गिरी और सब वहीं दब गए - Dainik Bhaskar


Hindi NewsLocalRajasthanAlwar House Collapse; Three Children And Her Husband As Roof Collapse Today In Rajasthan Alwarअलवर में 3 बच्चों और पति की मौत: हादसे में घायल पत्नी रोते हुए बोली- एक महीने के बेटे को गोद में बैठाकर दूध पिला रही थी, छत गिरी और सब वहीं दब गएअलवर एक दिन पहलेकॉपी लिंकहादसे में घायल हारूनी अस्पताल में भर्ती है।देर रात मकान की छत गिरने से परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गईहादसे में मरने वालों में पिता, दो बेटियां और एक महीने का बेटा शामिलजिले के मत्स्य औद्योगिक क्षेत्र के गांव कैमाला में रविवार रात 11 बजे एक मकान का लेंटर ढह गया। हादसे में एक परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में ममरेज (35), उसकी दो बेटी शबनम (6), सानिया (2) और एक माह का बेटा शामिल है। जबकि ममरेज की पत्नी हारूनी (30) और 4 साल की बेटी स्वालिया मलबे में दबकर घायल हो गई। हादसे के समय ममरेज के अन्य परिजन दूसरे कमरों में सो रहे थे।हॉस्पिटल में भर्ती हारूनी उन चंद सेकंड को याद कर सिहर उठती है। वह कहती हैं, 'मैं एक माह के बच्चे को गोद मे लेकर दूध पिला रही थी। तीन बच्चियां उनके (पति ममरेज) के पास सो रही थी। मुझे तो बस लेंटर गिरता दिखा। जब तक में कुछ समझ पाती हम सब दब चुके थे। जिस बच्चे को मैं दूध पिला रही थी उसकी मौत हो गई। गांव के लोगों ने बताया कि लेंटर गिरने के हादसे के समय परिवार के 18 लोग अलग-अलग कमरों में सोए हुए थे। अलग-अलग कमरों में सोने के कारण गनीमत रही कि परिवार के अन्य सदस्य बच गए।'पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाया।बरसात से नींव में पानी जाने के कारण हुई घटनादरअसल, अलवर में पिछले तीन दिनों से लगातार रुक-रुक कर बरसात हो रही थी। इससे बारिश का पानी मकान की नींव में जा रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि मकान का लेंटर करीब 12 माह पहले डाला गया था। मकान ईंटों के पिलर पर खड़ा था। इसलिए, बारिश से नींव कमजोर हो गई और मकान बैठ गया।सोमवार सुबह शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया।परिवार में पत्नी और एक बच्ची बचीहादसे में घर के मुखिया 35 साल के मामूरा उर्फ ममरेज, 5 वर्षीय शबनम व 3 वर्षीय सोहलिया उर्फ सानिया सहित एक माह के बच्चे की लेंटर के नीचे दबने से मौत हो गई जबकि पत्नी हारूनी व एक बच्ची बच गई। हारूनी को गंभीर हालत में अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है।एडीएम, तहसीलदार और एसडीएम मौके पर पहुंचे।


Source: Dainik Bhaskar August 24, 2020 07:02 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */