जापान: कोरोना का खौफ दूर करने के लिए लोग कर रहे हैं ये काम - News Summed Up

जापान: कोरोना का खौफ दूर करने के लिए लोग कर रहे हैं ये काम


कोरोना महामारी का खौफ दुनियाभर के लोगों में फैला हुआ है। इसके कारण बहुतों ने जीने का अंदाज तक बदल लिया। कोई नहीं चाहता कि वो कोरोना की चपेट में आए। अब कोरोना के खौफ से निजात दिलाने के लिए जापान में एक ग्रुप ने अजब तरीका निकाला है। ‘रॉयटर्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक जापानी ग्रुप लोगों के दिमाग से ‘कोविड 19’ का डर निकालने के लिए उन्हें ताबूत में लिटाता है, जिनके आस-पास हाथ में धारदार आरी लिए जॉम्बी घूमते हैं! क्या है पूरा मामला? टोक्यों में इस हफ्ते के आखिर से ग्राहक 2-मीटर (साढ़े 6 फुट) के एक खिड़की वाले बॉक्स में लेटकर ‘कोविड 19’ का खौफ निकाल सकते हैं। इस दौरान बॉक्स में लेटे शख्स को डरावनी कहानी सुनाई जाएगी। वो ताबूत में लेटकर एक्टर्स को अभिनय करते भी देखेगा। साथ ही, कुछ नकली हाथ उसे पोक (कोंच) कर सकते हैं। और हां, उस पर पानी की फुहार भी पड़ सकती है।15 मिनट का होगा यह शोप्रोडक्शन कंपनी ‘कोवागसेटाई’ के कोऑर्डिनेटर केंटा इवाना ने कहा, ‘इस महामारी के चलते बहुत से लोग तनाव से जूझ रहे हैं। हमें उम्मीद है कि ‘स्केयर स्क्वाड’ नाम के इस 15 मिनट के शो से लोगों को जोर से चीखने का एक मौका मिलेगा, जो उन्हें इस तनाव से थोड़ी राहत दिलाएगा।’ शो में जाने वाले 36 वर्षीय कजुशिरो हाशिगुची ने कहा, ‘कोरोना वायरस के कारण बहुत से इवेंट कैंसिल हुए। ऐसे में, मैं अपने तनाव से छुटकारा पाने का एक रास्ता तलाश रहा था। शो पर करीब 7.60 डॉलर खर्च करने के बाद उन्होंने कहा मुझे अच्छा महसूस हो रहा है।कोरोना के कारण बढ़ी बेरोजगारीजापान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,034 नए मामले दर्ज किए गए। संक्रमण के कारण लॉकडाउन लागू है। इसके कारण बेरोजगारी बढ़ी है। 25 वर्षीय केंटा भी अपने अभिनेताओं को लेकर परेशान हैं। वे पहले थीम पार्क जैसे स्थानों पर परफॉर्म करते थे। लेकिन इन दिनों थीम पार्क बंद हैं। केंटा, उम्मीद कर रहे हैं कि शॉपिंग मॉल के मालिक और अन्य इवेंट ऑपेरटर्स उनके इस हॉरर शो को आयोजित करने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए अच्छा बिजनेस है, जो हमारे कस्टमर्स को भी संतुष्ट करता है।All Photos: REUTERS


Source: Navbharat Times August 24, 2020 07:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */