हादसा / एक किसान की खेत में दवा छिड़कते तो दूसरे की करंट से हो गई मौत - News Summed Up

हादसा / एक किसान की खेत में दवा छिड़कते तो दूसरे की करंट से हो गई मौत


दैनिक भास्कर Jun 22, 2020, 06:45 AM ISTबसोली. बड़ोदिया निवासी किसान खेत में फसल में कीटनाशी दवा छिड़कते समय बेहोश हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गई। रामरतन सैनी (35) पुत्र चुन्नीलाल सैनी कई साल से सथूर गांव में बुद्धिप्रकाश शर्मा के खेत में आदोली में खेती करता था। रविवार को खेत में सब्जी की फसल में दवा का छिड़काव कर रहा था।दोपहर दो बजे करीब परिजन खेत पहुंचे तो वह बेहोशी की हालत में खेत के धोरे में पड़ा था। परिजन हिंडौली सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सब इंस्पेक्टर नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि मर्ग दर्ज कर जांच की जा रही है।अस्तोली गांव में करंट से किसान की मौतकरंट की चपेट में आने से कांटी अस्तोली गांव में एक किसान की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार कांटी अस्तौली गांव निवासी किसान अपने गांव में खेत पर धान की रोपाई करने गया था।किसान बीज डालने के बाद फसल को पानी देने के लिए मोटर चलाने लगा तो स्टार्टर में हाथ में करंट दौड़ गया। किसान चिल्लाते हुए जमीन पर गिर पड़ा, बाद में उसकी मौत हो गई। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।


Source: Dainik Bhaskar June 22, 2020 01:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */