हरियाणा / 9 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर पर कंट्रोवर्सी, गृह मंत्री विज ने लिखा- मैं महकमे का मुखिया, किसे लगाना-हटाना है, मैं तय करूंगा - News Summed Up

हरियाणा / 9 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर पर कंट्रोवर्सी, गृह मंत्री विज ने लिखा- मैं महकमे का मुखिया, किसे लगाना-हटाना है, मैं तय करूंगा


Dainik Bhaskar Dec 30, 2019, 05:06 AM ISTपानीपत (मनोज कुमार). 9 सीनियर आईपीएस अधिकारियों के शनिवार को किए गए तबादलों पर कंट्रोवर्सी सामने आई है। गृह मंत्री अनिल विज तबादलों की लिस्ट पर सहमत नहीं थे। उनकी असहमति के कुछ समय बाद ही गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) आरके खुल्लर की ओर से ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए गए।सूत्रों का कहना है कि सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी आरके खुल्लर की डिप्टी सेक्रेटरी अशीमा बराड़ की ओर से 28 दिसंबर को 9 सीनियर आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट बनाकर गृह विभाग के एसीएस खुल्लर को भेजी गई थी, जो मुख्यमंत्री के आदेश बताए गए। इस लिस्ट की कॉपी गृह मंत्री अनिल विज को भेजी गई थी। विज के पास लिस्ट पहुंची तो उन्होंने तुरंत ही बराड़ को जवाब भेज दिया।इसमें लिखा- मैं आपकी तरफ से भेजी गई ट्रांसफर लिस्ट से सहमत नहीं हूं। महकमे का मंत्री होने के नाते मैं खुद फैसला करूंगा कि किसे कहां लगाना है और किसे हटाना है। यदि जरूरत पड़ी तो आपका भी सुझाव ले लिया जाएगा। आपकी भेजी लिस्ट वापस कर रहा हूं।’ इसके बाद भी खुल्लर ने ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए, लेकिन गृह मंत्री विज से किसी ने विचार-विमर्श नहीं किया। उल्लेखनीय है कि 28 दिसंबर तक गृह विभाग के एसीएस आरके खुल्लर ही थे। शनिवार को ही देर रात विजय वर्धन को गृह विभाग का एसीएस लगाया गया है।सीएम के आदेश बताए गएसीएम के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की डिप्टी सेक्रेटरी अशीमा बराड़ की ओर से ट्रांसफर की जो लिस्ट गृह विभाग के एसीएस व गृह मंत्री को भेजी गई थी, उसके साथ बने नोट में लिखा गया है कि सीएम के आदेश हैं कि इन आईपीएस का ट्रांसफर तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए।आईपीएस की लिस्ट जारी होने के बाद बदले गृह सचिव28 दिसंबर को जब 9 आईपीएस के ट्रांसफर की लिस्ट जारी हुई, तब तक सीएम के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ही गृह विभाग के एसीएस थे। देर रात आईएएस के ट्रांसफर की लिस्ट में गृह सचिव का पद खुल्लर से लेकर सीनियर आईएएस विजय वर्धन को दिया गया।मैंने असहमति जताई थी: विज^हां, मेरे पास सीसी किया हुआ नाेट आया था। मैंने उस ट्रांसफर लिस्ट से असहमति जताई थी। इसके बाद मुझे पता नहीं। मेरी किसी से बात नहीं हुई। -अनिल विज, गृह मंत्री


Source: Dainik Bhaskar December 29, 2019 23:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */