7 अक्टूबर को किए जा चुके उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटितDainik Bhaskar Oct 10, 2019, 06:08 PM ISTचंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा के चुनावी रण में प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है, लेकिन चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अभी तक पूरा आकंड़ा ही अपडेट नहीं हुआ। इस बार 90 सीटों पर कुल 1168 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। दूसरी तरफ अगर बात करें वेबसाइट के अपडेट की तो यहां सिर्फ 743 उम्मीदवारों की जानकारी ही अपलोड है।दरअसल, नामांकन की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर तक 1803 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। इसमें से 1263 नामांकन स्वीकार किए गए, जबकि 343 उम्मीदवारों के नामांकन खामियों के कारण रिजेक्ट कर दिए गए। साथ ही, 196 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया। इसके बाद कुल 1168 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे, मगर चुनाव आयोग की साइट पर यह लिस्ट अपडेट ही नहीं हुई है।अहम पहलू यह भी है कि 7 अक्टूबर को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जा चुके हैं, लेकिन अभी आयोग की वेबसाइट पर मात्र 743 उम्मीदवारों की सूची ही अपडेट हो पाई है।किस सीट पर हैं कितने उम्मीदवार? चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक जिला अंबाला में 36, झज्जर में 58, कैथल में 57, कुरुक्षेत्र में 44, सिरसा में 66, हिसार में 118, यमुनानगर में 46, महेंद्रगढ़ में 45, चरखी-दादरी में 27, रेवाड़ी में 41, जींद में 63, पंचकूला में 24, फतेहाबाद में 50, रोहतक में 58, पानीपत में 40, मेवात में 35, सोनीपत में 72, फरीदाबाद में 69, भिवानी में 71, करनाल में 59, गुड़गांव में 54, पलवल में 35 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
Source: Dainik Bhaskar October 10, 2019 11:03 UTC