did shehla rashid wear a saree with pakistan flag imprinted on itदावासोशल मीडिया साइट्स फेसबुक और ट्विटर पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद की एक तस्वीर शेयर की जा रही है। तस्वीर में शेहला ने जो साड़ी पहनी है उसपर पाकिस्तान का झंडा बना है।तस्वीर दो हिस्सों में बंटी है। एक ओर शेहला की हिजाब पहने तस्वीर है तो दूसरी तरफ उन्होंने पाकिस्तान के झंडेनुमा साड़ी पहनी है। इस तस्वीर के पहले हिस्से में लिखा है ‘भारत मे’ और दूसरे हिस्से में लिखा ‘विदेश में’। तस्वीर को इस मकसद से शेयर किया गया है कि लोगों के बीच यह संदेश जाए कि शेहला भारत में हिजाब पहनती हैं जबकि विदेश में वह पाकिस्तान का समर्थन करती हैं।तस्वीर के साथ जो कैप्शन लिखा है उसका अनुवाद कुछ इस तरह है, ‘नया ड्रामा…शेहला रशीद ने राजनीति छोड़ी। वह राजनीति में थी ही कब?? वह तो सिर्फ राष्ट्रविरोधी लोगों की सहायक था।’कई अन्य यूजर्स ने भी यही तस्वीर ऐसे ही कैप्शन के साथ शेयर की है।सच क्या है? शेहला रशीद की दो तस्वीरें शेयर की गई हैं। इनमें से पहली तस्वीर सही है लेकिन दूसरी तस्वीर में छेड़छाड़ कर साड़ी पर पाकिस्तानी झंडा बनाया गया है। असल तस्वीर में शेहला ने सिर्फ हरे रंग की साड़ी पहनी है।कैसे की पड़ताल? वायरल फोटो को हमने क्रॉप कर उसे रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमने पाया कि शेहला की हरे रंग की साड़ी पहनी तस्वीर कई जगह इस्तेमाल की गई है और यह पुरानी भी है।One India की एक रिपोर्ट में भी शेहला की यह तस्वीर इस्तेमाल की गई है।हमने शेहला की हिजाब वाली तस्वीर को भी रिवर्स इमेज सर्च किया और पाया कि यह फोटो शेहला ने अपने फेसबुक और ट्विटर के डिस्प्ले पिक्चर के तौर पर लगाया है।निष्कर्षटाइम्स फैक्ट चेक ने पाया है कि शेहला रशीद की पाकिस्तानी झंडे वाली साड़ी पहने फोटो फर्जी है। असली तस्वीर में शेहला ने हरे रंग की प्लेन साड़ी पहनी है।
Source: Navbharat Times October 10, 2019 10:57 UTC