गुलाम नबी आजाद ने कहा- हम काम करने में हीरो, पब्लिसिटी में पीछे हैं; दूसरी पार्टियां काम में जीरो और पब्लिसिटी में हीरो हैं‘सरकार बनने के बाद सबसे पहले 24 घंटे में किसानों की कर्जमाफी की जाएगी, प्राकृतिक आपदा से फसल खराब होने पर 12 हजार रु. प्रति एकड़ मुआवजा’Dainik Bhaskar Oct 11, 2019, 04:03 PM ISTचंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम सत्ता में आएंगे, वचनबद्ध हैं, जो कहा है, वो पूरा करेंगे। हम काम करने में हीरो हैं, लेकिन पब्लिसिटी में पीछे हैं। दूसरी पार्टियां काम में जीरो हैं, लेकिन पब्लिसिटी में हीरो हैं।कांग्रेस के चंडीगढ़ कार्यालय में हुए इस कार्यक्रम में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा और किरण चौधरी भी मौजूद थे।300 यूनिट तक बिजली फ्री, महिलाओं को आरक्षणकांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 300 यूनिट/प्रतिमाह तक बिजली फ्री करने का वादा किया जबकि 300 से अधिक यूनिट होने पर प्रति यूनिट आधा रेट लिए जाने की बात कही। महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33% आरक्षण का वादा भी पार्टी ने किया है। कांग्रेस के घोषणा पत्र की प्रमुख बातें:किसानों के लिए:सरकार बनने के बाद सबसे पहले 24 घंटे में किसानों की कर्जमाफी की जाएगी।प्राकृतिक आपदा से फसल खराब होने पर 12 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा।युवाओं के लिए:रोजगार मिलने तक ग्रेजुएट को 7 हजार रुपए और पोस्ट ग्रेजुएट को 10 हजार रुपए मासिक भत्ता।राज्य के हर जिले में एक यूनिवर्सिटी और एक मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा।पहली से दसवीं कक्षा तक के दलित और पिछड़े छात्रों को 12 हजार रुपए और 11वीं कक्षा के छात्रों को 15 हजार रुपए सालाना छात्रवृति।हर सरकारी संस्था में मुफ्त वाई-फाई जोन बनाएंगे। अध्यापक भर्ती के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।मिडिल क्लास के लिए:
Source: Dainik Bhaskar October 11, 2019 07:02 UTC