मां-बाप से बिछड़ी यह बच्ची नागपुर में नहीं मिली, विडियो पाकिस्तान का है - News Summed Up

मां-बाप से बिछड़ी यह बच्ची नागपुर में नहीं मिली, विडियो पाकिस्तान का है


video of policeman trying to locate lost childs parents is from pakistanदावाफेसबुक यूजर ‘Gayathri Sharma‘ ने एक विडियो शेयर किया जिसमें छोटी सी बच्ची बिलख रही है और पुलिसकर्मी ने उसे गोद में लिया हुआ है।1 मिनट 4 सेकंड के इस विडियो के साथ जो कैप्शन लिखा गया है उसका अनुवाद कुछ इस तरह है, ‘नागपुर स्टेशन में यह बच्ची सिर्फ तमिल बोल सकती है। अपने जानकारों को यह विडियो फॉरवर्ड करें ताकि यह संदेश सही व्यक्ति तक पहुंच जाए। शुक्रिया।’इस विडियो को अब तक 5 हजार बार से ज्यादा शेयर किया गया है और लगभग 80 हजार लोग इसे देख चुके हैं।विडियो यूट्यूब पर भी इसी दावे के साथ शेयर किया गया है।सच क्या है? वायरल विडियो भारत नहीं बल्कि पाकिस्तान का है। विडियो पुलिसकर्मी खुद यह बता रहा है कि वह ‘ख्वाजा अजमेर नगरी’ पुलिस थाने में कार्यरत है। ख्वाजा अजमेर नगरी पाकिस्तान के कराची में है।इसके अलावा पुलिसकर्मी की यूनिफॉर्म यह साबित करने के लिए काफी है कि विडियो भारत का नहीं है। भारत में किसी भी राज्य की पुलिस काले रंग की शर्ट वर्दी के तौर पर नहीं पहनती।गूगल पर जब हमने ‘Khwaja Ajmer Nagri Police‘ कीवर्ड्स डाले तो हमें एक यूट्यूब विडियो का लिंक मिला जिसे 4 दिसंबर, 2018 को अपलोड किया गया था। यह वही विडियो है जिसे अब नागपुर का बताकर शेयर किया जा रहा है।विडियो का शीर्षक, ‘Missing Child found by Khawaja Ajmer Nagri Police Karachi December 2018‘ था। इससे यह साफ है कि विडियो लगभग एक साल पुराना है।निष्कर्षटाइम्स फैक्ट चेक ने पाया है कि जिस विडियो को नागपुर में खोई तमिल बोलने वाली बच्ची का बताकर शेयर किया जा रहा है वह असल में पाकिस्तान का है और लगभग एक साल पुराना है।


Source: Navbharat Times October 11, 2019 06:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */