Hindi NewsLocalUttar pradeshLucknowPraised Arvind Kumar On Record Sugarcane Production, Asked How Did He Bring So Much Growthहरदोई के किसान से की पीएम ने बात: रिकॉर्ड गन्ना उत्पादन पर अरविंद कुमार को सराहा, पूछा- कैसे लाए इतनी ग्रोथहरदोई 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकपीएम से बात करते अरविंद कुमार।उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान अरविंद कुमार से मन की बात में बात की। उन्होंने रिकार्ड गन्ना उत्पादन करने पर खूब सराहा। अरिवंद कुमार ने वैज्ञानिक विधि और जैविक खाद के प्रयोग से रिकार्ड गन्ना उत्पादन किया है। हरियावां चीनी मिल में आयोजित कार्यक्रम में किसान से प्रधानमंत्री ने बात कीअरविंद कुमार हरदोई के टड़ियावां विकास खंड के पुरवादेवरिया के रहने वाले हैं। पर्यावरण दिवस के मौके पर नरेंद्र मोदी ने उनसे गन्ना उत्पादन की विधि का तरीका पूछा। साथ ही चीनी मिल के एथेनाल उत्पादन की भी ली जानकारी।इस साल 26321 क्विंटल प्रति हेक्टेयर का उत्पादनपुरवा देवरिया निवासी किसान अरविंद कुमार ने इस साल वैज्ञानिक विधि और जैविक खाद से रिकार्ड 26321 क्विंटल प्रति हेक्टेयर गन्ना उत्पादन किया। वह सात वर्ष से गन्ना उत्पादन कर रहे थे, लेकिन हर वर्ष 700 से 900 क्विंटल प्रति हेक्टेयर ही उत्पादन होता था।इस तरीके से बढ़ाया उत्पादनप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने ट्रेंच विधि से गन्ना की बुआई की और कंपोस्ट पिट के जैविक खाद बनाकर डाली। एनपीके घोल का छिड़काव किया था।
Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 13:18 UTC