फरीदाबाद में हादसा: निर्माणाधीन मकान के बाहर सो रहे एक परिवार के 6 लोगों को कार चालक ने कुचला, तीन की हालत गंभीर - News Summed Up

फरीदाबाद में हादसा: निर्माणाधीन मकान के बाहर सो रहे एक परिवार के 6 लोगों को कार चालक ने कुचला, तीन की हालत गंभीर


Hindi NewsLocalDelhi ncrFaridabadSix People Of A Family Sleeping Outside The House Under Construction Were Crushed By The Car Driver, The Condition Of Three Was Critical. फरीदाबाद में हादसा: निर्माणाधीन मकान के बाहर सो रहे एक परिवार के 6 लोगों को कार चालक ने कुचला, तीन की हालत गंभीरफरीदाबाद 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकहादसे में क्षतिग्रस्त हुई चारपाई।बड़खल फ्लाईओवर के पासा एक निर्माणधीन मकान के बाहर सो रहे एक परिवार के छह सदस्यों को तेज रफ्तार कार चालक ने कुचल दिया जिससे सभी घायल हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर बतायाी जा रही है। कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है। घायलों में पति-पत्नी व चार बच्चे शामिल हैं।सेक्टर-19 पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि देर रात करीब एक बजे सूचना मिली कि बुद्ध कॉलोनी के पास बड़खल फ्लाईओवर के बगल एक तेज रफ्तार कार ने घर के बार सो रहे प्रकाश (40) के परिवार को कुचल दिया। घर के बाहर लेटे छह लोग घायल हो गए हैं। घायलों में पत्नी सुशीला (38), बेटी प्रीती (18), बेटे शिवम (15) व लव (10) और भांजी कोमल (13) शाामिल हैं।पुलिस ने बताया कि घायलों को पड़ोसियों ने पुलिस की मदद से बीके अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्रकाश उसकी पत्नी व भांजी की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया। पीड़ित के परिजनों ने दिल्ली न जाकर घायलों को शहर के ही निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है।


Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 13:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */