इस दौरान कृषि मंत्री मुंडा ने आह्वान किया कि देश के किसान लहलहाते खेतों से विकसित भारत में योगदान दें. हमारे अन्नदाता, हमारे देश की शान : कृषि मंत्री मुंडाइस दौरान कृषि मंत्री मुंडा ने कहा कि हमारे अन्नदाता, हमारे देश की शान है, जो किसी जाति-वर्ग से बंधे हुए नहीं है, बल्कि समग्र रूप से देश का पेट भर रहे हैं और मुझे खुशी है कि ऐसे अन्नदाताओं के बीच काम करने का मौका मिल रहा है. मुंडा ने कहा कि देश में रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन हुआ है, जिसका श्रेय किसानों को है. मोदी सरकार ने किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई हैं, साथ ही किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से भी लाभ पहुंचाया गया है. मुंडा सम्मेलन के पहले और बाद में किसानों से अलग-अलग समूहों के साथ फोटो सेशन में शामिल हुए और उनसे अपने-अपने राज्यों में कृषि क्षेत्र से संबंधित चर्चाएं की.
Source: Dainik Jagran January 27, 2024 19:31 UTC