2 /5 इन स्थानों पर वर्ग का चिह्न दिलाता है धन-यशहस्तरेखाशास्त्र के अनुसार यदि सूर्य पर्वत पर वर्ग का चिह्न हो, तो व्यक्ति उच्च सफलता प्राप्त करता रहता है तथा धन, मान, यश, पद, प्रतिष्ठा की दृष्टि से अत्यंत उच्च स्तरीय जीवन व्यतीत करता है। अगर वर्ग का चिह्न हृदय रेखा पर हो तो जातक का गृहस्थ जीवन सुखमय होता है। साथ ही समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है। यात्रा रेखा पर वर्ग का चिह्न हो तो व्यक्ति जीवन में बहुत यात्राएं करता है तथा यात्राओं में विशेष धन प्राप्त करता है। वहीं यदि स्वास्थ्य रेखा पर वर्ग का चिह्न हो तो व्यक्ति का व्यक्तित्व आकर्षक तो होता ही है साथ ही सेहत भी अच्छी रहती है।अचरज में डालता झील में तैरता टापू, ऋषि पराशर की तपोस्थली में आज भी दैवीय शक्ति का अहसास
Source: Navbharat Times September 14, 2020 10:28 UTC