Hindi NewsSportsCricketIpl 2020AB De Villiers On Virat Kohli Captain Of Royal Challengers Bangalore RCB IPL 2020 UAE News Updatesकोहली एंड टीम आईपीएल के लिए तैयार: डिविलियर्स ने कहा- विराट ने सामने आकर टीम को लीड कर उदाहरण पेश किया, उनके जैसे कप्तान को फॉलो करना आसानआईपीएल में एबी डिविलियर्स ने 154 मैच में 4395 रन बनाए हैं। वहीं, आरसीबी कप्तान विराट कोहली के नाम 177 मैच में सबसे ज्यादा 5412 रन दर्ज हैं। -फाइल फोटोइस बार कोरोनावायरस के कारण आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में खेला जाएगासाउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स आरसीबी टीम से खेलते हैं, जिसके कप्तान विराट कोहली हैंइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) टीम के सीनियर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स कप्तान विराट कोहली से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि आरबीसी टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार है। इसका श्रेय कोहली को जाता है। उन्होंने सामने आकर टीम को लीड करते हुए उदाहरण सेट किया है। उनके जैसे कप्तान को फॉलो करना आसान होता है।इस बार कोरोनावायरस के कारण आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका के डिविलियर्स आरसीबी टीम से खेलते हैं, जिसके कप्तान कोहली ही हैं।आरसीबी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कियाआरसीबी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें डिविलियर्स ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि एक महीने पहले से ही आईपीएल को लेकर सबकुछ क्लियर हो गया था। बीसीसीआई ने शानदार काम किया है। हम भी आईपीएल खेलने के लिए काफी उत्साहित थे। मैं पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं।’’Mr. 360 AB de Villiers talks about the return of cricket, the mood in the camp and all things RCB ahead of the Dream 11 IPL. #PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers pic.twitter.com/geYx36aeIy — Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 14, 2020टीम ने कड़ी मेहनत कीउन्होंने कहा, ‘‘हम सभी ने कड़ी मेहनत की है। ऐसा लगता है कि जैसे हम सभी ने कड़ी मेहनत वाला यह माहौल खरीदा है। इस तैयारी का पूरा श्रेय कोहली को जाता है। वे उदाहरण पेश कर हुए सामने आकर टीम को लीड करते हैं। जब आपके पास ऐसा कप्तान होता है, तो उसे फॉलो करना काफी आसान हो जाता है।’’आरसीबी के पास प्लेइंग इलेवन के लिए काफी ऑप्शनडिविलियर्स ने कहा, ‘‘इस बार कुछ अलग सा महसूस हो रहा है। ऑप्शन के तौर पर हमारे पास पर्याप्त बैकअप है। विराट और कोच बेस्ट प्लेइंग इलेवन को सिलेक्ट कर सकते हैं। हमारे पास बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग जैसे सभी क्षेत्रों में काफी ऑप्शन है।’’कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयरसाउथ अफ्रीकी डिविलियर्स ने आईपीएल के 154 मैच में 4395 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 39.95 का रहा है। वहीं, कप्तान विराट कोहली ने टूर्नामेंट में 177 मैच खेले, जिसमें 37.85 की औसत से सबसे ज्यादा 5412 रन बनाए हैं।
Source: Dainik Bhaskar September 14, 2020 10:20 UTC