1 /4 जानिए आखिर जी का जंजाल यह चिह्न है क्याहस्तरेखाशास्त्र में एक ऐसे चिह्न का जिक्र मिलता है जो किसी की हथेली पर हो तो यह जी का जंजाल होता है। यानी कि यह चिह्न कभी भी सुकून से बैठने नहीं देता। लाइफ में कोई न कोई टेंशन लगी ही रहती है। यह चिह्न हर पर्वत पर अलग-अलग फल देता है। लेकिन यह केवल टेंशन और दिक्कतों का ही संकेत देता है। किसी पर्वत पर थोड़ा कम तो किसी पर थोड़ा ज्यादा। आइए जानते हैं किस पर्वत पर कौन सा प्रभाव देता है और यह जी का जंलाल चिह्न आखिर है क्या?
Source: Navbharat Times June 23, 2020 08:15 UTC