दैनिक भास्कर Jun 23, 2020, 04:51 PM ISTक्या वायरल : सुशांत सिंह राजपूत के पैट डॉग फज की एक फोटो वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि फज ने सुशांत की मौत के बाद खाना-पीना बंद कर दिया था। इसके चलते उसकी मौत हो गई है।- 14 जून को हुई अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से अब तक उनके फैंस उबर नहीं पाए हैं। कोई उनके सुसाइड के पीछे नेपोटिज्म को जिम्मेदार ठहरा रहा है। तो किसी का कहना है सुशांत को ये कदम नहीं उठाना चाहिए था। इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी कई अफवाहें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन अफवाहों को लोग सही मानकर शेयर भी कर रहे हैं।फज की मौत की खबर फैलाते कुछ ट्वीटफैक्ट चेक पड़तालहमें इंटरनेट पर ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिससे पुष्टि हो कि सुसांत सिंह राजपूत के पेट डॉग फज की मौत हो गई है।हमने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फज की उन तस्वीरों को रिवर्स इमेज सर्च किया। जो उसकी मौत के दावे के साथ सबसे ज्यादा शेयर की जा रही हैं।बिगबॉस फेम मनवीर गुर्जर का 18 जून को किया गया एक ट्वीट हमें मिला। जिसमें मनवीर ने सुशांत को याद करते हुए उनके डॉग फज की फोटो शेयर की हैं। साथ में लिखा है : कोई और न सही, ये तो तेरी वैल्यू आज भी जानता है।https://twitter.com/imanveergurjar/status/1273334777190309888सुशांत खुद भी अपने डॉग्स के साथ कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं। लेकिन, उनकी मौत के बाद सेलिब्रिटीज में से नवीर गुर्जर ने ही उनके डॉग की फोटो शेयर कीं। लेकिन, मनवीर ने डॉग की मौत जैसी कोई बात नहीं कही। मनवीर के ट्वीट से ही लोगों ने सुशांत के डॉग की फोटोस उठाई और उन्हें गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे।न्यूज वेबसाइट पिंक विला ने इस संबंध में सुशांत सिंह राजपूत के एक करीबी से भी बात की है। उन्होंने बताया कि फज के मरने की सभी खबरें झूठी हैं। साथ में ये भी कहा कि केवल फज नहीं बल्कि सुशांत के चारों डॉग बिल्कुल ठीक हैं। और उनके पावना हाउस में रह रहे हैं। (पिंक विला की खबर)निष्कर्ष : सुशांत सिंह राजपूत के डॉगी फज की मौत की खबर कोरी अफवाह है।
Source: Dainik Bhaskar June 23, 2020 08:13 UTC