1 /5 आपके अंदर किस हद तक कामुकता का भाव है, ऐसे जानिएहथेली की रेखाएं जीवन के हर पहलू के बारे में बताती हैं। हथेली की रेखाओं को देखकर आप रुपए-पैसे करियर, लव लाइफ के अलावा एक और ऐसी चीज है जो हर व्यक्ति के जीवन का अभिन्न अंग है। वह है व्यक्ति के अंदर कामुकता का भाव। कोई भी व्यक्ति स्वयं का स्वभाव और विचार छिपाने की चाहे कितनी ही कोशिश करें लेकिन हथेली के अध्ययन से उसके मन की बात सामने आ जाती है। हथेली में एक रेखा इस बारे में भी बताती है कि आपके अंदर किस हद तक कामुकता का भाव है। आज हम आपको बताएंगे इस रेखा के बारे में कि यह कहां स्थित होती है, इसकी बनावट कैसी होती है और अन्य बातें।साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण, सोने के कंगन जैसा दिखेगा सूर्य, जानें तिथि, समय और मोक्षकाल
Source: Navbharat Times June 11, 2020 16:30 UTC