हथियारों की सौदेबाजी: इजरायल को 5.4 हजार करोड़ के हथियार देगा अमेरिका; डेमोक्रेट हो या रिपब्लिकन दोनों इजरायल के साथ, तुर्की भड़का - News Summed Up

हथियारों की सौदेबाजी: इजरायल को 5.4 हजार करोड़ के हथियार देगा अमेरिका; डेमोक्रेट हो या रिपब्लिकन दोनों इजरायल के साथ, तुर्की भड़का


Hindi NewsInternationalAmerica Will Give Weapons Of 5.4 Thousand Crores To Israel; Whether Democrats Or Republicans, Both With Israel, Turkey ProvokedAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपहथियारों की सौदेबाजी: इजरायल को 5.4 हजार करोड़ के हथियार देगा अमेरिका; डेमोक्रेट हो या रिपब्लिकन दोनों इजरायल के साथ, तुर्की भड़कायरूशलम/वॉशिंगटन/अंकारा 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकयरूशलम : फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारी को काबू में करती इजरायली महिला कमांडो।इजरायल और फिलिस्तीन के बीच 10 दिन से जारी संघर्ष के बीच आम लोगों की जिंदगी बदहाल हो गई है। इजरायल के हवाई हमले में गाजा की इकलौती कोविड टेस्टिंग लैब बंद हो गई है। अधिकारियों का आरोप है कि इजरायल ने जानबूझकर इसे निशाना बनाया। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने इजरायल को करीब 5.4 हजार करोड़ रुपए के हथियार बेचने को मंजूरी दी है।अमेरिकी संसद के मुताबिक सांसदों के इस समझौते पर आपत्ति जताने की संभावना नहीं है, क्योंकि डेमोक्रेटिक हो या रिपब्लिकन पार्टी, दोनों इजरायल का जबर्दस्त समर्थन करती हैं। उधर, अमेरिका के इस रवैये पर तुर्की भड़क गया है। वहां के राष्ट्रपति एर्दोगन ने बाइडेन का नाम लेते हुए कहा- ‘आपने मुझे यह कहने के लिए बाध्य किया है कि आप अपने खूनी हाथों से इतिहास लिख रहे हैं।’इजरायल-फिलिस्तीन को लेकर पहली बार अरब देशों में फूट, इजरायल को चेतावनी भीइजरायल-फिलिस्तीन मामले पर अरब देशों में भी संशय है। इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसीे की बैठक में इजरायल को चेतावनी दी गई कि अल अक्सा मस्जिद पर कब्जे की कोशिश की तो नतीजे भयानक होंगे। बैठक सऊदी ने बुलाई थी। पर उसने खुद अमेरिकी जेट फाइटर्स को जमीन दी है। अमेरिका इसका इस्तेमाल इजरायल की मदद में कर सकता है।गाजा पट्टी के 11 लाख लोगों के पास बिजली और पीने का पानी नहीं, 6 लाख बच्चे शिक्षा से दूरद न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस जंग का खामियाजा दोनों पक्षों को भुगतना पड़ रहा है। लेकिन हमास के कब्जे वाले गाजा पट्टी इलाके में हालात बदतर हो चुके हैं। यहां की 21 लाख की आबादी में से 11 लाख के पास पीने का पानी, टॉयलेट और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं।गाजा सिटी में 7 साल पहले बिजली, पानी, सीवेज के इंतजाम थे। एक वॉटर फिल्टर प्लांट तो 2.5 लाख लोगों की प्यास बुझाता था। आज सब तबाह हो चुका है। स्कूल या तो ध्वस्त हो चुके हैं या बमबारी की वजह से बंद। लिहाजा, 6 लाख बच्चे घरों में कैद हैं। 40 हजार लोग रिफ्यूजी कैम्प में हैं।


Source: Dainik Bhaskar May 19, 2021 01:51 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...