रविंद केजरीवाल के सिंगापुर स्ट्रेन वाले बयान पर सिंगापुर सरकार को आपत्ति। देश में पिछले 24 घंटों में रेकॉर्ड 4 हजार 529 लोगों की कोरोना से मौत। कांग्रेस टूलकिट मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट। राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली सहित कई राज्यों में हो सकती है भारी बारिश।19 May 2021, 02:33:41 PM ISTअपना फ्री ट्रायल स्टार्ट करें Navbharat Gold members get all these benefits Exclusive Podcasts & audio stories in your own Hindi languageUnlimited access to all editions of NBT E-paperAd Free Experience across all your devices. Download Audio and Listen on the Go! Special Offers and Exciting Times Reward Points. यह भी सुनें या पढ़ें : न्यूजकास्ट 18 मईयह भी सुनें या पढ़ें :से मत डरना, गुरु से भी नहीं, मंत्र से भी नहीं, लोक से भी नहीं और वेद से भी नहीं।आवाज़: अक्षय शुक्लायह भी सुनें या पढ़ें : न्यूजकास्ट 18 मईयह भी सुनें या पढ़ें : न्यूज़कास्ट 17 मई'ये रोल तो जरूर उनका रहा है। हम सामने से नहीं देखते रहे हैं, लेकिन पीछे से ये खबर आती रहती थीं कि इनका एक अलग से गैंग है, जो कोई पहलवान अगर अलग से आगे बढ़ने की कोशिश करता है तो वहां उसको दबा दिया जाता है साम, दाम, दंड, भेद लगाकर।'दुनिया भर में भारत का नाम रोशन करने वाला कुश्ती का हीरो सुशील कुमार कैसे बना विलेन, इस पर यह कहना है संजीव कुमार का, जो नवभारत टाइम्स के स्पोर्ट्स एडिटर हैं। पूरी बात सुनते हैं कुछ देर में, उससे पहले एक नज़र आज की ताजा खबरों पर :केजरीवाल के बयान पर सिंगापुर सरकार को आपत्तिअरविंद केजरीवाल के सिंगापुर स्ट्रेन वाले बयान पर सिंगापुर सरकार को आपत्ति। भारतीय उच्चायुक्त को तलब कर जताई नाराजगी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री पूरे भारत की आवाज नहीं।देश मे पिछले 24 घंटों में कोरोना से रेकॉर्ड मौतेंदेश में पिछले 24 घंटों में रेकॉर्ड 4 हजार 529 लोगों की कोरोना से मौत। राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर साधा निशाना। बोले, वैक्सीन कम होती जा रही हैं और कोविड से होने वाली मौतें बढ़ती जा रही हैं। केंद्र सरकार की नीति है, ध्यान भटकाओ, झूठ फैलाओ और शोर मचाकर तथ्य छुपाओ।कांग्रेस टूलकिट मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्टकांग्रेस टूलकिट मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट। दोषी पाए जाने पर कांग्रेस की मान्यता रद्द करने की मांग। उधर, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का दावा, सौम्या वर्मा ने बनाया था टूलकिट। राहुल गांधी संग सौम्या की तस्वीर की ट्वीट।ताउते तूफान : मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीताउते तूफान में फंस कर दो दिन पहले अरब सागर में डूबे जहाज बार्ज पी305 से निकाले गए 14 शव। अब तक बचाए गए 184 क्रू मेंबर्स। बचाव कार्य जारी। वहीं, मौसम विभाग ने दी चेतावनी। राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली सहित कई राज्यों में हो सकती है भारी बारिश।ख़बरें काम कीदिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर लगे वैक्सीनेशन कैंपदिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर रेलवे ने लगाए वैक्सीनेशन कैंप। 72 प्रतिशत कर्मचारियों को लगा टीका।यूपी : शादी-ब्याह में 25 लोग ही हो सकेंगे शामिलयूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में शादी-ब्याह में 25 लोग ही हो सकेंगे शामिल। इससे पहले शादी में खुले स्थानों पर 100 लोगों की थी इजाजत।आज का सबसे बड़ा न्यूज़ पॉइंट है, पहलवान सुशील कुमार सिंह पर लगे आरोप से भारतीय कुश्ती की छवि कितनी दागदार हुई? पूरी तस्वीर समझने के लिए बात करते हैं नवभारत टाइम्स के स्पोर्ट्स एडिटर संजीव कुमार से।शेयर बाज़ार का हालसेंसेक्स लगभग 85 अंक की गिरावट के बाद 50 हजार 108 पर। वहीं, निफ्टी लगभग 23 अंक टूटा।इतिहास में आज का दिन1743 में ज्यां पियरे क्रिस्टीन ने सेंटीग्रेड तापमान का पैमाना किया विकसित। 1934 में अंग्रेज़ी भाषा के प्रसिद्ध भारतीय लेखक रस्किन बॉण्ड का जन्म। 1979 में हिन्दी साहित्यकार हजारी प्रसाद द्विवेदी का निधन।मौसम समाचारताउते तूफान के कमजोर पड़ने के साथ हिमाचल, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम यूपी में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना। पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में भी हो सकती है बारिश।आज का सुविचारहजारी प्रसाद द्विवेदी ने कहा था, सत्य के लिए किसी से मत डरना, गुरु से भी नहीं, मंत्र से भी नहीं, लोक से भी नहीं और वेद से भी नहीं।आवाज़: अक्षय शुक्ला मेरा सुझाव
Source: Navbharat Times May 19, 2021 01:41 UTC