हताश आतंकी संगठन पुलिस को बना रहे निशाना, त्राल में एसपीओ का अपहरण - News Summed Up

हताश आतंकी संगठन पुलिस को बना रहे निशाना, त्राल में एसपीओ का अपहरण


हताश आतंकी संगठन पुलिस को बना रहे निशाना, त्राल में एसपीओ का अपहरणराज्य ब्यूरो, श्रीनगर। सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव और अपने कमांडरों के मारे जाने से हताश आतंकी संगठन पुलिस को निशाना बना रहे हैं। आतंकियों ने शुक्रवार मध्य रात्रि दक्षिण कश्मीर के छन्नकितर (त्राल) से एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) का अपहरण कर लिया। सुरक्षाबलों ने एसपीओ को आतंकियों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए तलाशी अभियान चला रखा है।एक सप्ताह के दौरान दक्षिण कश्मीर में किसी एसपीओ को अगवा करने का यह दूसरा मामला है। इससे पूर्व आतंकियों ने एसपीओ से कांस्टेबल नियमित हुए मुहम्मद सलीम शाह को 20 जुलाई को अगवा कर मौत के घाट उतार दिया था।एसपीओ मुदस्सर अहमद लोन पुलिस जिला अवंतीपोर के रेशीपोरा में बतौर रसोइया तैनात थे। वह गत रोज ही अपने घर आए थे। बताया जाता है कि वह गत शाम मौसी के घर गए थे। वहीं से बीती देर रात स्वचालित हथियारों से लैस तीन आतंकियों ने उन्हें अगवा कर लिया था। आतंकियों ने तड़के सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल की। उन्हें अगवा करने वाले आतंकी संगठन का नाम अधिकारिक तौर पर पता नहीं चला है।सूत्रों ने बताया कि यह काम हिजबुल मुजाहिदीन के हमाद खान ने किया है। पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर एसपीओ को बचाने के लिए छन्नकितर और साथ सटे इलाकों में तलाशी अभियान छेड़ दिया है।खौफ पैदा करना चाहते हैं आतंकीराज्य पुलिस महानिदेशक डॉ. एसपी वैद ने पुलिसकर्मियों और एसपीओ को अगवा कर मौत के घाट उतारे जाने की बढ़ती घटनाओं पर कहा कि इसके पीछे सबसे बड़ा कारण तो आतंकियों की हताशा ही है। बीते डेढ़ साल में लगभग 300 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया है। सभी प्रमुख आतंकी कमांडर मारे गए हैं। इससे न सिर्फ घाटी में सक्रिय आतंकी कमांडर बल्कि सरहद पार बैठे उनके आका भी घबराए हुए हैं। आतंकियों के सही ठिकानों का पता लगाने और उनके बारे में सूचनाएं जुटाने में एसपीओ ही अहम रोल निभाते हैं।इसके अलावा किसी भी आतंकरोधी अभियान में राज्य पुलिस की भूमिका अहम होती है। आतंकी पुलिस का मनोबल गिराना चाहते हैं और आतंकरोधी अभियानों मे हिस्सा ले रहे पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों में खौफ पैदा करना चाहते हैं। इसलिए वह एसपीओ या अन्य पुलिसकर्मियों को निशाना बना रहे हैं। लेकिन यह उनके लिए प्रतिरोधी साबित होगा।सरहद पार से आया है संदेशएक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बीते दिनों कुछ रेडियो संदेश पकड़े गए, जिनमें सरहद पार बैठे आतंकी कमांडर कश्मीर में आतंकियों को कह रहे हैं कि एसपीओ भर्ती होने वाले या पदोन्नत होकर पुलिस कांस्टेबल बनने वालों को अगवा किया जाए उन पर हमले किए जाएं। आतंकियों का मानना है कि इन लोगों के कारण कश्मीर में बहुत से नौजवान पुलिस का रुख कर सकते हैं। इसलिए इन लोगों को निशाना बनाना जरूरी है।हमाद खान ने जारी किए थे पोस्टरकरीब एक पखवाड़ा पहले हिज्ब आतंकी हमाद खान ने दक्षिण कश्मीर के त्राल में ही पोस्टर जारी कर पुलिस संगठन में भर्ती सभी एसपीओ को नौकरी छोड़ने का फरमान सुनाया था। इसके लिए हम 15 दिन का समय देते हैं। उसके बाद हम सीधी कार्रवाई करेंगे।खुदा के वास्ते मेरे बेटे की जान बख्श दोएसपीओ की मां और बहनों ने शनिवार को खुदा और इस्लाम का वास्ता देते हुए आतंकियों से मुदस्सर की जान बख्शने की अपील की है। यह अपील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।एसपीओ की मां बता रही हैं कि मुदस्सर ने पुलिस की नौकरी पहले ही छोड़ दी है। उसे बीते शुक्रवार को नमाज ए जुम्मा के मौके पर मस्जिद में एलान भी करना था, लेकिन उसे कोई काम पड़ गया और वह ऐसा नहीं कर पाया। मां ने कहा कि आप भी मेरे बेटे जैसे हो। मैं आपको अपने बुढ़ापे और अपनी तीन बेटियों का वास्ता देती हूं। खुदा के लिए मेरे बेटे को छोड़ दो। मुदस्सर अहमद लोन घर में अकेला कमाने वाला है।By Arun Kumar Singh


Source: Dainik Jagran July 28, 2018 16:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */