Shareउत्तर प्रदेश के उन्नाव में 2017 में हुए एक गैंगरेप की पीड़ित रविवार को एक सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गई. हादसे में उसकी मां, मौसी और कार चालक की मौत हो गई. पीड़ित अपने वकील के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने चाचा से मिलने के बाद उन्नाव वापस लौट रही थी. ट्रक की नंबर प्लेट साफ़ नहीं है और आगे नंबर को काले रंग से छुपाने की कोशिश की गई थी. उन्नाव की इस गैंगरेप पीड़ित से बलात्कार का आरोप बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर है.
Source: NDTV July 28, 2019 16:07 UTC