मुंबई उपनगरीय रेल के एक सतर्क मोटरमैन ने रविवार को एक युवक की जान बचा ली जो खुदकुशी के इरादे से मानखुर्द रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर लेटा था. यह घटना अपराह्न करीब डेढ़ बजे हार्बर लाइन रूट पर वसई और मानखुर्द स्टेशन के बीच हुई. जिस वक्त मोटरमैन ने ट्रेन रोकी उस वक्त ट्रेन की गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा थी. अधिकारी ने कहा कि सीएसएमटी जाने वाली ट्रेन के मोटरमैन नरेंद्र तालेकर ने जब पटरी पर युवक को लेटे देखा तो उसने आपातकालीन ब्रेक लगाए. तालेकर इसके बाद केबिन से उतरा और युवक को समझाने के बाद स्थानीय लोगों को सौंप दिया.
Source: NDTV July 28, 2019 15:22 UTC