स्‍पाइस जेट ने जेट एयरवेज के 100 से ज्‍यादा पायलटों और केबिन क्रू को दी नौकरी : रिपोर्ट - News Summed Up

स्‍पाइस जेट ने जेट एयरवेज के 100 से ज्‍यादा पायलटों और केबिन क्रू को दी नौकरी : रिपोर्ट


हमलोगों ने 100 से ज्‍यादा पायलटों, 200 से ज्‍यादा केबिन क्रू, और 200 से ज्‍यादा टेक्‍नि‍कल और एयरपोर्ट स्‍टाफ को नौकरी दे चुके हैं. https://t.co/seetliBw1j — ANI (@ANI) April 19, 2019इससे पहले एयर इंडिया ने जेट एयरवेज के 5 बड़े विमानों को पट्टे पर लेने की बात की है. बताया जा रहा है कि अभी तक 150 से ज्‍यादा एयर होस्‍टेस को एयर इंडिया ने नौकरी का ऑफर किया है. लेकिन पैसे की कमी के कारण फिलहाल जेट एयरवेज का परिचालन पूरे तरीके से बंद हो गया है. आधिकारिक बयान के अनुसार, एसबीआई की अगुवाई में कर्जदाताओं ने कहा है कि उनको शेयरों की बिक्री की प्रक्रिया के सफल होने की उम्मीद है.


Source: NDTV April 19, 2019 15:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */