स्विस बैंकों में भारतीयों के जमा कर्ज में 34.5 फीसद कमी - News Summed Up

स्विस बैंकों में भारतीयों के जमा कर्ज में 34.5 फीसद कमी


स्विस बैंकों में गैर-बैंक भारतीयों के कर्ज और जमा में 2016 के मुकाबले 2017 में 34.5 फीसद कमी आई है। यह जानकारी मंगलवार को संसद में दी गई। वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने राज्यसभा में लिखित जवाब में कहा कि भारतीयों के स्विस गैर-बैंक लोन और जमाओं में भारी कमी आई है।यह 2013 और 2017 के बीच 80.2 घट गया है। उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ इंटरनेशनल सटलमेंट्स (बीआइएस) के साथ मिलकर स्विस नेशनल बैंक से हासिल किए गए आंकड़े बताते हैं कि स्विस बैंकों में भारतीयों (बैंकों को छोड़कर) के लोन और जमा में 2017 में एक साल पहले के मुकाबले 34.5 फीसद कमी आई है। मंत्री ने सूचनाओं के स्वत:स्फूर्त साङोदारी के लिए भारत व स्विट्जरलैंड के बीच समझौते का हवाला दिया। कहा कि सरकार सितंबर 2019 से सूचना हासिल करने लगेगी। इससे स्विस बैंकों में जमा काले धन का पता लगाने में मदद मिलेगी।Posted By: Nitesh


Source: Dainik Jagran January 09, 2019 04:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */