स्वाधार गृह से 11 महिलाओं के लापता होने के मामले में मधु की पेशी, रिमांड पर लेगी पुलिस - News Summed Up

स्वाधार गृह से 11 महिलाओं के लापता होने के मामले में मधु की पेशी, रिमांड पर लेगी पुलिस


क्राइम रिपोर्टर | मुजफ्फरपुरब्रजेश की राजदार शाइस्ता परवीन उर्फ मधु को महिला थाने की पुलिस की अर्जी पर सोमवार को सब जज-1 के कोर्ट में स्वाधार गृह कांड में पेशी कराई गई। महिला थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने मधु की संलिप्तता बताते हुए कोर्ट में उसे न्यायिक हिरासत में लेने की अर्जी डाली थी। स्वाधार गृह कांड में सुनवाई की तिथि 18 जनवरी तय करते हुए उस दिन तक के लिए मधु को न्यायिक हिरासत में लिया गया है। महिला थानेदार अब मधु को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लेने की अर्जी न्यायालय में देगी।बाल संरक्षण इकाई के तत्कालीन सहायक निदेशक दिबेश कुमार ने स्वाधार गृह के 11 महिलाओं की रहस्यमय ढंग से लापता हो जाने की एफआईआर महिला थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में बाद में स्पष्ट हुआ कि ब्रजेश ने स्वाधार गृह का संचालन केवल कागज पर ही कर रहा था। केवल निरीक्षण के समय कुछ महिलाओं को रुपए देकर वहां जाया जाता था।कागज पर ही संचालित हो रही स्वाधार गृह में लावारिस महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की योजना के नाम पर ब्रजेश ठाकुर की संस्था की ओर से 15 लाख रुपए से अधिक के भुगतान का दावा किया गया था। बिल भुगतान से पहले गृह का विभागीय स्तर पर निरीक्षण भी किया जा चुका था।बालिका गृह भवन तोड़ने पर सुनवाई कलहाइकोर्ट के आदेश पर पटना बिल्डिंग ट्रिब्यूनल में 9 जनवरी को बालिका गृह भवन को लेकर सुनवाई होगी। इधर, नगर आयुक्त ने बताया कि 15 जनवरी को भवन तोड़ने के लिए नेशनल स्तर पर प्रोफेशनल एजेंसी को आमंत्रित किया गया है। उसी दिन निविदा खुलनी है।


Source: Dainik Bhaskar January 07, 2019 22:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */