गुजरात: कांग्रेस में उपेक्षित महसूस कर रहे हैं अल्पेश ठाकोर, BJP ने दिया पार्टी में शामिल होने का आमंत्रण - News Summed Up

गुजरात: कांग्रेस में उपेक्षित महसूस कर रहे हैं अल्पेश ठाकोर, BJP ने दिया पार्टी में शामिल होने का आमंत्रण


खास बातें कांग्रेस में उपेक्षित ‘महसूस’ कर रहे हैं अल्पेश ठाकोर उनका दावा है कि उनके समुदाय के लोग 'ठगा' हुआ महसूस कर रहे हैं बीजेपी ने दिया पार्टी में शामिल होने का आमंत्रणगुजरात के कांग्रेस विधायक और ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर (Alpesh thakor) ने सोमवार को दावा किया कि उनके समुदाय के लोग और समर्थक ‘ठगा' हुआ और ‘उपेक्षित'महसूस कर रहे हैं. उनके बयान को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी विपक्षी दल के प्रदेश नेतृत्व की आलोचना के तौर पर देखा जा रहा है. बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा कि गुजरात में पार्टी मामलों की कमान ‘कुछ कमजोर नेताओं' के पास है. प्रदेश पार्टी नेतृत्व को खुली चुनौती देते हुए ठाकोर ने कहा कि वह अब ‘समझदार व्यक्ति'की तरह राजनीति करेंगे क्योंकि गुजरात के पार्टी के कुछ नेता उनको और ठाकोर समुदाय को ‘दबाने' का प्रयास कर रहे हैं. ठाकोर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरे समुदाय की उपेक्षा की जा रही है.


Source: NDTV January 07, 2019 22:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */