सोशल मीडिया पर न्यूज़ 24 के नाम से किए गए एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट काफ़ी वायरल हो रहा है. स्क्रीनशॉट में यह दावा किया जा रहा है कि “ स्वरा भास्कर के पति ने उनकी प्रेग्नेंसी की ख़बर को कन्फर्म किया है और वह जुलाई महीने में मां बन सकती हैं”. हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि न्यूज़ 24 के नाम से किए गए कथित ट्वीट का यह स्क्रीनशॉट फ़र्ज़ी है. फ़ैक्ट चेकबूम ने वायरल स्क्रीनशॉट की पड़ताल के लिए सबसे पहले न्यूज़ 24 के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को खंगाला तो हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला, जैसा दावा वायरल स्क्रीनशॉट में किया जा रहा है. हमें कोई भी ऐसी रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें स्वरा के पति फ़हद अहमद ने प्रेग्नेंसी की ख़बर को कन्फर्म किया हो.
Source: Dainik Bhaskar May 30, 2023 09:19 UTC