किसानों को एडवांस बनना आज के समय की मांग है और इसी को देखते हुए गुजरात सरकार (Gujarat Government) ने एक बड़ा ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने किसानों को 15,000 रुपये तक के मोबाइल खरीदने में 10% सहायता देने की घोषणा की है. बनेंगे एडवांस एंड स्मार्ट किसान (Will become advanced and smart farmers)इस योजना के तहत किसानों को एक लाख रुपये तक की मोबाइल खरीद पर 40 प्रतिशत सहायता दी जाएगी. उदहारण के लिए 20,000 रुपये से अधिक मूल्य का मोबाइल खरीदने पर उन्हें अधिकतम 1500 रुपये की मदद मिल सकेगी. अब स्मार्टफोन के साथ, वे एग्रोनोमिस्ट और कॉरपोरेट्स तक पहुंच सकते हैं और निवेश की मांग कर सकते हैं.
Source: Dainik Jagran January 15, 2022 18:57 UTC