बालोतरा में स्कॉर्पियो सवार बदमाश युवती का अपहरण कर ले गए। बदमाशों ने युवती को जबरदस्ती ऑटोरिक्शा से खींचकर नीचे उतारा। सड़क पर घसीटते हुए मारपीट कर स्कॉर्पियो में डालकर ले गए। युवती ने 11 नवंबर को युवक के साथ लव मैरिज की थी। युवक-युवती ने SP से प्रोट. जानकारी के अनुसार सिवाना निवासी युवती मंजू और बालोतरा निवासी कुलदीप ने 11 नवंबर को लव मैरिज की थी। इससे मंजू के परिवार वाले नाराज थे। शुक्रवार शाम को मंजू और कुलदीप ऑटो से बालाजी मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे।इस दौरान घर से चार किलोमीटर दूर शनि देव मंदिर के पास स्कॉर्पियो में आए लोगों ने स्कॉर्पियो ने टैक्सी (ऑटो) को टक्कर मार दी और स्कॉर्पियो को टैक्सी के आगे लेकर आ गए। युवती काे जबरदस्ती नीचे उतार लिया।कुलदीप ने बताया- लव मैरिज के बाद वे हाईकोर्ट गए थे। जहां हमें प्रोटेक्शन मिला था। 16 नवंबर को मैं और मंजू बालोतरा एसपी ऑफिस में पेश हुए थे। जहां पुलिस ने प्रोटेक्शन दिया। शुक्रवार शाम 5 बजे पत्नी मंजू, मां और बहन के साथ बालाजी मंदिर मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। इस दौरान पचपदरा रोड पर शनि मंदिर के पास यह घटना हुई। बदमाशों ने परिवार के लोगों से भी मारपीट की।एसपी कुंदन कवरिया से जब पुलिस प्रोटेक्शन और पुलिस के साथ न होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- एसएचओ के पास रिपोर्ट आ गई है। जल्द से जल्द लड़की को दस्तयाब किया जाएगा। टीमों को लगा दिया गया है।इसके बाद भास्कर रिपोर्टर ने फिर से सवाल रिपीट किया। इस पर एसपी ने कहा- पहले लड़की को लेकर आएंगे फिर दूसरी बात।घटना का 20 सेकेंड का वीडियो आया सामने इस दौरान घटना का एक 20 सेकेंड का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें स्कॉर्पियो से 4 लोग नीचे उतरे और ऑटो से एक महिला को जबरदस्ती बाहर खींचने लगे। इस दौरान कुछ लोग स्कॉर्पियो सवार लोगों पर पत्थर फेंककर युवती को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप कुलदीप ने आरोप लगाया है कि लव मैरिज के चलते उसके ससुराल पक्ष के लोग नाराज थे। जिसके चलते उन्होंने मंजू का अपहरण कर लिया। बालोतरा थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा ने बताया- मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच शुरू कर दी गई है।
Source: Dainik Bhaskar November 24, 2024 09:24 UTC