सुंदरगढ़ के जिलाधिकारी निखिल पवन कल्याण ने बोनाई के प्रखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) विनय प्रकाश साय को निलंबित कर दिया है. यह घटना बोनाई के तिलीमाल परियोजना प्राथमिक विद्यालय की है जिसके निरीक्षण के लिए प्रखंड शिक्षा अधिकारी तीन अक्टूबर को गये थे. मध्याह्न भोजन के रसोईघर के निरीक्षण के बाद साय विद्यार्थियों के साथ भोजन करने बैठे. मध्य प्रदेश : मिड डे मील में फिर सामने आई लापरवाही, बच्चों को हाथ में दी जाती है रोटीवीडियो में दिख रहा है कि बीईओ के साथ बैठने से विद्यार्थी भी खुश हैं. वीडियो में दिख रहा है कि विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन में दाल और चावल परोसा गया जबकि साय एवं शिक्षकों को चिकन करी और सलाद दिये गये.
Source: NDTV October 12, 2019 12:11 UTC