जगदलपुर के महिला पॉलिटेक्नीक कॉलेज में होगी मतगणना24 अक्टूबर को होगी मतगणना, 23 को होगी रिहर्सलDainik Bhaskar Oct 12, 2019, 05:32 PM ISTजगदलपुर. चित्रकोट उप चुनाव में मतों की गणना करने के लिए सिर्फ महिला कर्मचारी ही तैनात की जाएंगी। मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। महिला सशक्तिकरण का संदेश देने निर्वाचन से जुड़े अधिकारी यह प्रयोग कर रहे हैं। सबसे पहले सुबह 8 बजे से डाक मतपत्रों की गिनती होगी। उसके बाद साढ़े आठ बजे से कन्ट्रोल यूनिट मशीन से मतगणना होगी। शनिवार को मतगणना के लिए नियुक्त महिला कर्मियों को जगदलपुर कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में पहले चरण का प्रशिक्षण दिया गया। दूसरे चरण की फायनल ट्रेनिंग 23 अक्टूबर को मतगणना स्थल पर रिहर्सल के साथ दी जाएगी।14 टेबलों पर होगा चित्रकोट के विधायक का फैसला
Source: Dainik Bhaskar October 12, 2019 12:03 UTC