सौरव गांगुली के खिलाफ लड़ने को नहीं हुआ कोई तैयार, निर्विरोध चुने गए क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष - News Summed Up

सौरव गांगुली के खिलाफ लड़ने को नहीं हुआ कोई तैयार, निर्विरोध चुने गए क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष


सौरव गांगुली के खिलाफ लड़ने को नहीं हुआ कोई तैयार, निर्विरोध चुने गए क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्षकोलकाता, आईएएनएस। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को एक बार फिर से बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) का अध्यक्ष चुना गया है। गुरुवार को चुनाव अधिकारी ने इस बात की घोषणा कि और बताया कि गांगुली को सीएबी का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। उनके अलावा चार और अधिकारियों को भी निर्विरोध चुना गया। पूर्व कप्तान अगले साल जुलाई तक सीएबी के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को दूसरी बार बोर्ड का अध्यक्ष चुने जाने के बाद सीएबी द्वारा एक बयान जारी किया गया। चुनाव अधिकारी सुशांता रंजन उपाध्याय ने कहा, "मैं, बंगाल क्रिकेट संघ का चुनाव का अधिकारी इस बात का घोषणा करता हूं कि इन लोगों को इनके पदों पर बिना किसी विरोध को चुना गया है।"ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने बताया ये विकेटकीपर बल्लेबाज बनेगा टीम इंडिया के लिए X फैक्टरगांगुली जुलाई 2020 तक सीएबी के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के संविधान के मुताबिक 'कूलिंग ऑफ पीरियड' पर जाएंगे।गांगुली दूसरी बार बने सीएबी अध्यक्षयह दूसरा मौका होगा जब सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ (Cricket Association of Bengal) के अध्यक्ष का पद संभालेंगे। गांगुली सीएबी के वर्तमान अध्यक्ष हैं उन्होंने साल 2015 में जगमोहन डालमिया के निधन के बाद पहली बार अध्यक्ष का पद संभाला था। पिछले कार्यकाल में संयुक्त सचिव का पद संभाल रहे डालमिया के बेटे अविशेक डालमिया अब सचिव होंगे।ये भी पढ़ें: 17 साल के ‘मलिंगा’ ने डेब्यू मैच में महज 7 रन देकर झटके 6 विकेट, वीडियो हुआ वायरलसंयुक्त सचिव के पद के लिए देबब्रत दास को चुना गया है जबकि देबाशीष गांगुली को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। यह सभी अधिकारी शनिवार को होने वाली एजीएम में अपना-अपना पद ग्रहण करेंगे।Posted By: Viplove Kumarअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Source: Dainik Jagran September 27, 2019 05:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */