सोशल मीडिया / जयशंकर भी सुषमा की तरह एक्टिव, इटली में फंसी महिला को मदद का भरोसा दिया - News Summed Up

सोशल मीडिया / जयशंकर भी सुषमा की तरह एक्टिव, इटली में फंसी महिला को मदद का भरोसा दिया


Dainik Bhaskar Jun 02, 2019, 10:08 PM ISTपूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर ने शनिवार को विदेश मंत्रालय का कामकाज संभालामंत्रालय संभालने के बाद से वे लगातार मुसीबत में फंसे भारतीयों की समस्या पर संज्ञान ले रहेनई दिल्ली. एस जयशंकर विदेश मंत्रालय का कार्यभार संभालते ही पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तरह सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं। इटली में परिवार के साथ फंसी एक भारतीय महिला और भारत में रह रही मां ने अमेरिका में फंसी बेटी को वापस लाने के लिए एस जयशंकर से मदद की अपील की। इस पर जयशंकर ने मदद का भरोसा दिया। सऊदी अरब के रियाद में फंसे कोलकाता के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया के जरिए मदद की अपील की। इस पर जयशंकर ने संबंधित दूतावास से कार्रवाई करने को कहा।फैमिली ट्रिप पर गई इटली गई महालक्ष्मी नाम की महिला ने लिखा, ‘‘सर, हम पूरे परिवार के साथ जर्मनी और इटली घूमने आए हैं। अभी हम इटली के तोर्बोल शहर में हैं। मेरा, मेरे पति और बच्चे का पासपोर्ट चोरी हो गया है। हमें 6 जून को भारत लौटना है। हमारी मदद करें।’’ इस पर जयशंकर ने लिखा, ‘'यदि आप इटली में हैं तो रोम में अपने दूतावास जाएं और जर्मनी में हैं तो म्यूनिख स्थित दूतावास में जाएं। आपकी मदद की जाएगी।’मां ने अमेरिका में फंसी बच्ची से मिलने की गुहार लगाईरिंकी नाम की एक महिला ने शनिवार को लिखा, ‘मेरी बेटी दो साल की है। मैं उसको वापस पाने के लिए 6 महीने से संघर्ष कर रही हूं। वह अमेरिका में है और मैं भारत में हूं, मेरी मदद करें। मैं आपके जवाब का इंतजार कर रही हूं।’ इस पर जयशंकर ने जवाब दिया, ‘'अमेरिका में हमारे राजदूत पूरी मदद करेंगे। आप सारी जानकारी उनको दें।’'जयशंकर ने कहा- सुषमा के पद चिह्नों पर चलना गर्व की बातपूर्व विदेश सचिव रहे एस जयशंकर ने शनिवार को विदेश मंत्रालय का कामकाज संभाला। उन्होंने पदभार संभालने के बाद ट्वीट किया- वे पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पद चिह्नों पर चलेंगे। यह उनके लिए गर्व की बात होगी। जयशंकर 2015 से 2018 तक विदेश सचिव रह चुके हैं।


Source: Dainik Bhaskar June 02, 2019 10:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */