नई दिल्ली, प्रेट्र। World Cup 2019 भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) साउथैंपटन में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके अंगूठे में चोट लग गई थी और ये कहा जा रहा था कि वो शायद विश्व कप से पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। इस खबर से क्रिकेट फैंस में मायूसी छा गई थी, लेकिन अब ये खबर आई है कि वो पूरी तरह से ठीक हैं और प्रोटियाज के खिलाफ इस विश्व कप के पहले मुकाबले में खेलेंगे। पीटीआई के एक सूत्र के मुताबिक बल्लेबाजी की प्रैक्टिस के दौरान विराट का अंगूठा चोटिल हो गया था, लेकिन अब वो ठीक हैं और इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है।विराट कोहली शनिवार को अभ्यास के दौरान घायल हो गए थे और उनके दाहिने हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। इसके बाद भारत के फीजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट ने उनका इलाज किया था। फरहार्ट ने उनके अंगूठे पर दवा (मैजिक स्प्रे) लगाने के बाद टेप चिपका दिया था। बादा में विराट को बर्फ से भरे ग्लास में अंगूठा डालकर मैदान से बाहर जाते देखा गया था।भारतीय क्रिकेट टीम को पहला मैच द. अफ्रीका के खिलाफ खेलना है, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी चोट की समस्या से परेशान हैं। टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर कोहनी में चोट लगने की वजह से न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहले अभ्यास मैच में नहीं खेल पाए थे। केदार जाधव आइपीएल के दौरान कंधे में चोट खा बैठे थे हालांकि उन्हें शनिवार को अभ्यास करते देखा गया था, इसके बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो प्रोटियाज के खिलाफ होने वाले पहले मैच से पहले फिट हो जाएंगे । केदार अपनी चोट की वजह से न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ दोनों अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे। टीम इंडिया ने रविवार को अभ्यास नहीं किया और आराम किया।भारतीय क्रिकेट टीम ने इस विश्व कप के दो अभ्यास मैच खेले थे। पहले मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ छह विकेट से हार मिली थी जबकि दूसरे मैच में टीम ने वापसी की और बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराया। इस मैच में लोकेश राहुल और धौनी ने शतकीय पारी खेली थी।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Sanjay Savern
Source: Dainik Jagran June 02, 2019 10:37 UTC