हिसार | ग्लोबल स्पेश रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी ने अपनी मांगों को लेकर रविवार काे ग्लोबल स्पेश में धरना देकर रोष जताया।सोसायटी के प्रधान कृष्ण पान्नू ने बताया कि कंपनी द्वारा नियम कायदे तोड़कर स्थानीय निवासियाें काे तंग किया जा रहा है। बिल्डर ने टाउनशिप का नाम बदलकर राज दरबार स्पेश कर दिया है, जबकि लाेगाें काे जानकारी तक नहीं दी गई। स्थानीय वासी अपनी पुरानी पहचान यानी ग्लोबल स्पेश ही नाम चाहते हैं। इस मौके पर प्रधान कृष्ण पान्नू, प्रवीन यादव, जयवीर ढुल, मुकेश चौधरी, राकेश देशवाल, मास्टर प्रलाहद शर्मा, रामकुमार, अमन फोजी, पीयूश खुराना, ईश्वर ढांडा, कर्ण सिंह, फूल सिंह, जयभगवान श्योराण, संजय लोट, सतपाल, सुदेश कुमार, बिमला देशवाल, मंजीत शर्मा, रेखा, प्रोमिला, चमेली, प्रवीन, सीमा, लक्ष्मी देवी सुमित्रा देवी मौजूद थी।
Source: Dainik Bhaskar September 30, 2019 02:17 UTC