खास बातें 2 दिनों की हड़ताल पर बैंक AIBEA और BEFI ने किया हड़ताल का आह्वाहन इससे पहले दिसंबर के आखिरी हफ्ते में हुई थी हड़तालबैंककर्मियों की हड़ताल के चलते 8-9 जनवरी को देश भर में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी, क्योंकि ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाई एसोसिएशन (AIBEA) और बैंक इम्प्लाई फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) ने शनिवार को हड़ताल पर जाने की सूचना दी है. "बैंक ने कहा, "एआईबीईए और बीईएफआई द्वारा 8 और 9 जनवरी को हड़ताल करने से बैंक की शाखाओं/कार्यालयों में सेवाएं प्रभावित रहेगी. आईडीबीआई बैंक ने भी इसी तरह की फाइलिंग में कहा, "एआईबीईए और बीईएफआई द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किए जा रहे हड़ताल के कारण बैंक की सेवाएं प्रभावित रहेगी. "इससे पहले, बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ विजया बैंक और देना बैंक के प्रस्तावित विलय के खिलाफ यूनियनों की हड़ताल के कारण 26 दिसंबर 2018 को देश भर में सरकारी बैंकों की शाखाओं में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हुई थीं. सरकारी बैंकों की हालत क्यों ख़राब है?
Source: NDTV January 06, 2019 07:18 UTC