भागलपुर / सौ रुपए नहीं दिए तो शराबी पति ने पीटा, बच्चों को लेकर सेप्टिटैंक में कूदी, तीन की मौत - News Summed Up

भागलपुर / सौ रुपए नहीं दिए तो शराबी पति ने पीटा, बच्चों को लेकर सेप्टिटैंक में कूदी, तीन की मौत


बच्चों की हत्या के बाद महिला ने टंकी में कूदकर आत्महत्या की कोशिश कीटंकी की गहराई कम होने से महिला की बची जान, अस्पताल में भर्तीDainik Bhaskar Jan 06, 2019, 03:05 PM ISTभागलपुर. सुल्तानगंज के करहरिया पंचायत के वार्ड तीन में शराबी पति की प्रताड़ना से तंग महिला अपने तीन मासूम बच्चों को लेकर शौचालय की टंकी में कूद गई। इस घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गई, मां बच गई। मरने वालों बच्चों में 9 माह का ओमराज, 2 वर्षीय सोनम भारती व 4 वर्षीय सुशांत राज का नाम शामिल है। महिला प्रेमलता देवी का असरगंज पीएचसी में इलाज के बाद डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला के शरीर के अंदर टंकी की गंदगी चली गई है, जिससे उसकी स्थिति गंभीर है। महिला का पति झोलाछाप पशु चिकित्सक है। शनिवार की अहले सुबह तीनों मासूमों का शव टंकी से बाहर निकाला गया। घटना की वजह पति-पत्नी के बीच 500 रुपए का विवाद बताया जा रहा है। पत्नी पति के जेब से 500 रुपए निकाल ली थी, जिसमें से पति 100 रुपए पेट्रोल भराने के लिए मांग रहा था। पत्नी ने नहीं दिया। इस पर पति ने पिटाई कर दी। घटना शुक्रवार रात 8 से 9 बजे के बीच की बताई जा रही है।पति की प्रताड़ना से तंग आने पर महिला ने उठाया कदमडीएसपी नेसार अहमद शाह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पति-पत्नी का विवाद सामने आया है। पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने आत्महत्या करने की नीयत से तीनों बच्चों को शौचालय टंकी में डाल कर खुद भी कूद गई। टंकी की गहराई कम होने से महिला बच गई। बाथ पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।


Source: Dainik Bhaskar January 06, 2019 07:10 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */