साल 2026 की शुरुआत के साथ ही सोने और चांदी की कीमतों ने आसमान छूना शुरू कर दिया है. सुबह 7:09 बजे के करीब सोने की कीमत 961 रुपये बढ़कर 1,38,703 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. सुबह के समय चांदी का भाव 9,038 रुपये चढ़कर 2,52,362 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. यानी अभी की कीमत से चांदी में करीब 27 प्रतिशत तक की और बढ़ोतरी होने की संभावना है. यही वजह है कि स्टॉक मार्केट और कमोडिटी मार्केट के जानकार चांदी को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं और इसे साल 2026 का सबसे अच्छा निवेश मान रहे हैं.
Source: NDTV January 12, 2026 14:06 UTC