सोना 422 रुपये चमका, चांदी में 1013 रुपये की उछाल, जानिए नया रेट - News Summed Up

सोना 422 रुपये चमका, चांदी में 1013 रुपये की उछाल, जानिए नया रेट


अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 422 रुपये चढ़ गया। रुपये में कमजोरी के रुख तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी से यहां भी सोने में धारणा मजबूत रही। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती लाभ को गंवाकर 16 पैसे के नुकसान के साथ 73.64 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,963 डॉलर प्रति औंस पर था। वहीं चांदी 27.31 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।हाजिर मांग के चलते सोना वायदा में तेजी हाजिर मांग में तेजी के चलते सटोरियों के नए सौदे करने से सोने की कीमत मंगलवार को वायदा बाजार में 323 रुपये बढ़कर 52,010 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर डिलीवरी के लिए सोने के अनुबंध 323 रुपये या 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हुए। इसमें 11,397 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों के ताजा सौदों के कारण सोने की कीमतों में तेजी रही। इस बीच न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.43 प्रतिशत बढ़कर 1,972.20 डॉलर प्रति औंस हो गई।


Source: Navbharat Times September 15, 2020 11:59 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */