सोनभद्र एसपी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया: चुर्क में साप्ताहिक परेड और व्यवस्थाओं का अवलोकन - Churk(Robertsganj) News - News Summed Up

सोनभद्र एसपी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया: चुर्क में साप्ताहिक परेड और व्यवस्थाओं का अवलोकन - Churk(Robertsganj) News


Hindi NewsLocalUttar pradeshSonbhadraChurkDainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar, Latest Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar Latest News SP Inspected The Police Line. सोनभद्र एसपी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया: चुर्क में साप्ताहिक परेड और व्यवस्थाओं का अवलोकनसंजय कुमार सिंह | चुर्क(रॉबर्ट्सगंज ), सोनभद्र 6 घंटे पहलेकॉपी लिंकएसपी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया।सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन चुर्क में साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस बल को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ, सक्षम और सतर्क बनाए रखने के उद्देश्य से आरटीसी आरक्षियों और अन्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ फिटनेस रन आयोजित किया गया।पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिस बल को अनुशासन, एकरूपता, समयपालन और कर्तव्यनिष्ठा बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने परेड के दौरान बल की कार्यप्रणाली, अनुशासन और समन्वय का भी अवलोकन किया।परेड के बाद, पुलिस अधीक्षक ने परिवहन शाखा, कैंटीन, ड्रोन कैमरा शाखा, स्टोर रूम, आरटीसी मेस, पुलिस बैरक, शौचालय, कंप्यूटर कक्ष, आरटीसी स्कूल और यूपी-112 वाहनों का गहन निरीक्षण किया।उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता, रख-रखाव, संसाधनों के उचित उपयोग और कार्य की गुणवत्ता में निरंतर सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य पुलिस लाइन की व्यवस्थाओं को और अधिक सुव्यवस्थित, प्रभावी और मानक अनुरूप बनाना था।


Source: Dainik Bhaskar January 09, 2026 08:55 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */